Advertisement

कलेक्ट्रेट परिसर की जर्जर बिल्डिंग का DM ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश

मुजफ्फरनगर: जिले में लगातार हो रही बरसात के बीच कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जर्जर भवनों पर खतरा मंडराने लगा है. रविवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अधिकारियों संग कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को परखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान DM ने भवन की दीवारों और छतों की स्थिति का जायजा लिया. लगातार बारिश से जगह-जगह सीलन और दरारें दिखाई दीं, जिससे कर्मचारियों और आमजन की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई. जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि कलेक्ट्रेट आने वाले हर व्यक्ति और वहां कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.

गाजियाबाद : 243 दिन में हुए 124 एनकाउंटर, 211 अपराधी गिरफ्तार

Internet यूज करते हैं तो डॉक्टरों की चेतावनी पढ़ लें

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जर्जर भवनों की तत्काल मरम्मत और मजबूती का कार्य किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना को रोका जा सके. इसके साथ ही बारिश के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए वैकल्पिक इंतजाम करने पर भी जोर दिया.

निरीक्षण के दौरान DM के साथ लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.
कलेक्ट्रेट के निरीक्षण से अधिकारियों और कर्मचारियों में राहत की भावना देखने को मिली कि प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर है.

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, “लगातार हो रही बरसात के चलते कलेक्ट्रेट भवन की स्थिति का निरीक्षण किया गया है. हमारी प्राथमिकता कर्मचारियों और आमजन की सुरक्षा है. भवन की मरम्मत और मजबूती का कार्य तत्काल कराया जाएगा.”