Advertisement

सीएम योगी के स्वागत को लेकर जिला प्रशासन की व्यस्तता बढ़ी

जालौन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे को लेकर झांसी, कानपुर और लखनऊ के आला अधिकारी युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को जालौन पहुंचेंगे, जहां वह करीब ₹1900 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.


हेलीपैड से लेकर स्टेडियम तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस लाइन में हेलीपैड तैयार किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जालौन सहित आसपास के जिलों का पुलिस बल तैनात रहेगा. प्रशासन ने 2 अपर पुलिस अधीक्षक, 9 क्षेत्राधिकारी (सीओ), 65 थाना प्रभारी, 260 सब-इंस्पेक्टर और लगभग 700 कॉन्स्टेबलों की तैनाती की है.

पुलिस लाइन, इकलासपुरा बाईपास, चुरखी बाईपास से लेकर इंद्रा स्टेडियम तक क्षेत्र को किले में तब्दील कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री के आगमन और रैली स्थल तक आने-जाने वाले मार्गों की लगातार निगरानी की जा रही है.


अधिकारियों ने संभाली तैयारियों की कमान

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर झांसी, कानपुर और लखनऊ के वरिष्ठ अधिकारी जालौन पहुंचे हैं और व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण हों.


उरई के इंद्रा स्टेडियम में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुख्य कार्यक्रम उरई के इंद्रा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जहाँ वे जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है.

रिपोर्ट- शीलू निषाद

इसे भी पढ़े- मिशन शक्ति अभियान के तहत 12वीं की छात्रा तृप्ति रावत बनीं एक दिन की सीडीओ