उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने से नंदप्रयाग क्षेत्र के नंदा नगर में भारी तबाही हुई. घटना की सूचना मिलते ही आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गए.
राहत और बचाव का काम जारी
एनडीआरएफ के अनुसार अब तक 1 व्यक्ति को जीवित बचाया गया है, जबकि 2 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों तक निकाला गया। मलबे से 7 शव बरामद किए गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 5 पशुओं को भी सुरक्षित निकाला गया.
लापता लोगों की तलाश
अभी भी कई लोग लापता हैं. एनडीआरएफ की टीमें क्षेत्र में लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं. कठिन पहाड़ी भूगोल और बदलते मौसम के बावजूद बचावकर्मी दिन-रात काम कर रहे हैं.
प्रभावितों के लिए राहत शिविर
जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र में अस्थायी राहत शिविर स्थापित किए हैं. इन शिविरों में विस्थापित परिवारों को भोजन, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाएं दी जा रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकता लापता लोगों को ढूंढने और प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाने की है.
सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान
एनडीआरएफ और अन्य सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान फिलहाल जारी है. प्रशासन और बचाव टीमों की निगरानी लगातार जारी है, ताकि प्रभावितों को तुरंत राहत और सहायता मिल सके.
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, नगर निगम का नसबंदी अभियान ठप्प