महराजगंज जनपद के थाना घुघली क्षेत्र अंतर्गत पटखौली ग्राम सभा के पास मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का जला हुआ शव झाड़ियों में पड़ा मिला.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी.
मृतक की पहचान उपनगर खड्डा निवासी सोमनाथ मोदनवाल के रूप में की गई है. मृतक की मोटरसाइकिल मुख्य मार्ग के किनारे खड़ी मिली, जबकि शव सड़क से लगभग 100 मीटर अंदर झाड़ियों में जला हुआ अवस्था में पाया गया.
हत्या या आत्महत्या — पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या है या आत्महत्या.
पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीणा ने स्वयं मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने परिजनों से दूरभाष पर बातचीत कर सांत्वना दी और न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
फॉरेंसिक जांच से खुलेंगे रहस्य
थानाध्यक्ष घुघली कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है ताकि मृत्यु के कारणों का सही-सही पता लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है और सभी बिंदुओं पर जांच जारी है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस भेज दिया है, पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा.
ग्रामीणों में भय और चर्चा का माहौल
घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में भय और चर्चा का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि मामले की पूरी तरह से जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाए.
रिपोर्ट- आनन्द सिंह/खड्डा
इसे भी पढ़े- धर्मांतरण के खिलाफ संत समाज का बिगुल, 9 अक्टूबर को होगा बड़ा प्रदर्शन