बुलंदशहर: थाना डिबाई पुलिस ने भूपेंद्र उर्फ भूपा हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मामले में संलिप्त मृतक की भाभी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, अजीत सिंह पुत्र रोहन सिंह निवासी ग्राम घुसराना हरिसिंह ने दिनांक 18 जुलाई 2025 को थाना डिबाई में अपनी तहरीर दी थी कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा उनके पुत्र भूपेन्द्र की हत्या कर दी गई, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुअसं-485/25 के तहत धारा 103(1) और 61(2) बीएनएस पंजीकृत कर जांच शुरू की.
गिरफ्तार अभियुक्त
- वर्षा, पत्नी राजेश, निवासी ग्राम घुसराना हरिसिंह, थाना डिबाई
- गौरव, पुत्र सतीशचन्द्र, निवासी मौ0 हरिश, कस्बा और थाना डिबाई
हत्या का कारण
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार वर्षा ने बताया कि वह अपने देवर भूपेन्द्र की शादी अपनी बहन से करवाना चाहती थी, लेकिन भूपेन्द्र ने उसकी बहन से शादी नहीं की और अपने मामा की लड़की से शादी कर ली. इसके चलते वर्षा नाराज थी. इसके अलावा, भूपेन्द्र को वर्षा और गौरव के प्रेम संबंध की जानकारी हो गई थी और उसने इसका विरोध किया। इसी नाराजगी के चलते वर्षा और गौरव ने मिलकर भूपेंद्र की हत्या की योजना बनाई.
दिनांक 18 जुलाई 2025 को अभियुक्तों ने भूपेन्द्र को धोखे से ग्राम घुसराना हरिसिंह की पुलिया पर बुलाया, वहां गौरव और उसके साथी छोटे सिंह ने भूपेन्द्र के गले में रस्सी का फंदा लगाकर हत्या कर दी और शव को सड़क के खडंजे पर 200 मीटर दूर फेंक कर फरार हो गए.
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा, गिरफ्तार करने वाली टीम में रविरतन सिंह (प्रभारी निरीक्षक), उ0नि0 विनय यादव, म0उ0नि0 रिचा वर्मा, का0 दलवीर सिंह, अजय यादव और म0का0 करिश्मा शामिल थे. पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और अभियुक्तों से और पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़े- सीतापुर में तीमारदार मरीज को गोद में लेकर भटकते दिखे!
रिपोर्ट- उदय यादव


























