Advertisement

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, जनता को दिया भरोसे का संदेश

मुरादाबाद: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज मुरादाबाद पहुंचे और सिविल लाइंस स्थित निरीक्षण भवन में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश और राष्ट्रीय राजनीति पर अपने विचार साझा किए.

यूपी में बीजेपी का संदेश
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी बिना भेदभाव उत्तर प्रदेश की जनता के विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की 40 करोड़ जनता का जनादेश बीजेपी को मिला है और पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के फार्मूले पर कार्य कर रही है. उन्होंने बसपा और सपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बसपा ने जो आरोप लगाए हैं, उनका जवाब सपा को देना चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी राजनीतिक दलों को अपनी विचारधारा जनता के बीच रखने का अधिकार है.

सपा और बसपा का गठबंधन
भूपेंद्र चौधरी ने हाल ही में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती की मुलाकात पर भी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि जनता को दोनों के संबंधों के बारे में भलीभांति पता है और यह सपा का आंतरिक मामला है. उन्होंने जोर देकर कहा कि बीजेपी ने कभी भी बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है.

बिहार विधानसभा चुनाव पर भाजपा की प्रतिक्रिया
भूपेंद्र चौधरी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर भी अपने विचार रखे, उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के सभी साथी लंबे समय से एक साथ हैं और बिहार की जनता पुनः एनडीए को अपना आशीर्वाद देगी. उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 वर्ष पहले बिहार में जंगल राज था, जिसमें कानून व्यवस्था चौपट थी और जातीय दंगे आम थे. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार और प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देशन में बिहार का विकास हुआ है और एनडीए बिहार में फिर से सरकार बनाएगी.

विपक्ष पर कड़ा हमला
भूपेंद्र चौधरी ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जैसी पार्टियां जनता को गुमराह कर वोट पाने की राजनीति कर रही हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कर्नाटक, हिमाचल और तेलंगाना की कांग्रेस सरकारें जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर सकीं, जबकि बीजेपी ने अपने वादों को पूरा किया.

इसे भी पढ़े- आर्मी भर्ती के झांसे में युवती से 2.70 लाख की ठगी!