बिजनौर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गुरुवार को बिजनौर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत मीडिया से बातचीत की और प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर विस्तार से जानकारी दी.
आत्मनिर्भर भारत अभियान पर बोले प्रदेश अध्यक्ष
भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी उत्पाद खरीदने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत एक हजार से अधिक मेले और 500 पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी.
भारत अब निर्माण करने वाला देश बन रहा है
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत की आर्थिक प्रगति तेज़ी से बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि “मोबाइल निर्माण 1500 करोड़ रुपये से बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये का हो गया है. भारत ट्रैक्टर निर्माण में दुनिया में नंबर वन बन चुका है.” भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भारत अब हथियार खरीदने वाला नहीं, बल्कि निर्माण करने वाला देश बन चुका है.
यूपी में विकास कार्यों की झलक
प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में मेट्रो, पुलों और सड़कों का जाल बिछाया गया है. कृषि क्षेत्र में प्रगति के साथ ‘लोकल फॉर वोकल’ अभियान से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएँ चला रही है, जिनमें महिला स्वयं सहायता समूहों की भूमिका अहम है.
2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बने, एक्सप्रेसवे को लेकर उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 9 वर्षों में सबसे अधिक एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ है. उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे को लिंक एक्सप्रेसवे से जोड़ने के प्रयास भी जारी हैं.
भाजपा नेताओं की रही मौजूदगी
इस मौके पर भाजपा की सदर विधायक सूची मौसम चौधरी, धामपुर विधायक अशोक राणा, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी, वरिष्ठ भाजपा नेता ऐश्वर्या मौसम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सकेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद राठी, दीपक गर्ग मोनू और नगर पालिका अध्यक्ष इंदिरा सिंह सहित कई अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे.
रिपोर्ट- फहीम अख़्तर बिजनौर,
इसे भी पढ़े- Bihar : हावड़ा-कालका मेल से पकड़ा गया 2 किलो सोना, यूपी का कारोबारी गिरफ्तार!