Advertisement

54 साल बाद खुलेगा बांके बिहारी का ‘तोष खाना’

वृंदावन:  विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के गर्भगृह के नीचे स्थित सदियों पुराना और वर्षों से बंद पड़ा खजाना कक्ष, जिसे ‘तोष खाना’ कहा जाता है, आज खोला जाएगा। सुप्रीम कोर्ट की हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की देखरेख में होने वाली यह ऐतिहासिक कार्रवाई कई रहस्यों से पर्दा उठा सकती है.

Bihar : छपरा में गैस सिलेंडर फटा, 9 लोग झुलसे, 1 की दर्दनाक मौत!

दोपहर 1 बजे खुलेगा खजाना


जानकारी के अनुसार, हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी द्वारा तोष खाना खोलने का निर्णय 29 सितंबर को लिया गया था. मंदिर प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आज दोपहर 1 बजे जब मंदिर बंद हो जाएगा, उसके बाद खजाने वाला यह कमरा खोला जाएगा. मंदिर परिसर में जगह-जगह पोस्टर लगाकर सूचना दी गई है.

भक्तों में भारी उत्सुकता


बताया जा रहा है कि यह खजाना कक्ष पिछले 54 साल से बंद पड़ा है. भक्तों और आम जनता में इस बात को लेकर भारी उत्सुकता है कि सदियों से बंद इस कमरे में सोने-चांदी के आभूषण, असला (शस्त्र) और अन्य कीमती वस्तुओं के रूप में क्या खजाना छिपा हुआ है.

Bihar Election : तारिक अनवर ने जनसुराज छोड़ी, तेजप्रताप के पार्टी से लड़ेंगे चुनाव!

गोस्वामी परिवार के सदस्य भी उत्सुक


ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामी रजत ने बताया कि गर्भगृह के बगल वाले इस कमरे को खोलने की कार्रवाई के लिए आदेश जारी किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह कदम मंदिर की पारदर्शिता और परंपरा दोनों के लिए अहम साबित होगा.

गोस्वामियों को नहीं मिली अनुमति


पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कमेटी ने फिलहाल किसी भी गोस्वामी को कमरे के अंदर जाने या वस्तुओं की सूची बनाने की अनुमति नहीं दी है. कमेटी का कहना है कि पहले कमरे के अंदर की स्थिति का दस्तावेजीकरण किया जाएगा, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया तय होगी.

रहस्य से भरा क्षण


मंदिर के श्रद्धालु इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनने के लिए उत्सुक हैं. माना जा रहा है कि जब यह तोष खाना खुलेगा, तब मंदिर के इतिहास का एक नया अध्याय सामने आएगा.
यह स्पष्ट हो जाएगा कि वर्षों से बंद पड़े इस कमरे में कौन-सी अनमोल धरोहरें और राज छिपे थे.