Advertisement

अग्रवाल धर्मशाला में आशा बानी डांडिया नाइट 5.0 का धूमधाम से आयोजन

डांडिया नाइट

नगर के अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित आशा बानी डांडिया नाइट 5.0 ने इस बार खास उत्साह और रौनक भरी. महिलाएं और युवतियां पारंपरिक व रंग-बिरंगे परिधानों में सजीं और देर रात तक गरबा व डांडिया रास का आनंद लेती रहीं.

सजावट और स्टॉल बने आकर्षण
कार्यक्रम स्थल को आकर्षक लाइटिंग और पारंपरिक सजावट से सजाया गया. महिलाओं के लिए सौंदर्य प्रधान सामग्री के विशेष स्टॉल लगाए गए, जिसने पूरे आयोजन को त्योहारमय बना दिया.

गरबा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद
महिलाओं ने समूहों में गरबा और डांडिया खेलकर वातावरण को मनमोहक बना दिया, पारंपरिक संगीत की धुनों पर कदम से कदम मिलाकर प्रस्तुतियां दीं. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी दर्शकों का मन मोह लिया.

सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर रहा ध्यान
आयोजकों ने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा, इसी कारण सभी महिलाओं और दर्शकों ने निश्चिंत होकर इस मनोरंजक रात का आनंद लिया.

पारंपरिक परिधानों ने बढ़ाई शोभा
कार्यक्रम में कई महिलाओं ने पारंपरिक गुजराती पोशाकें पहनकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, श्रृंगार में भी विशेष रुचि दिखाई गई. अंत में सर्वश्रेष्ठ ड्रेस और सर्वश्रेष्ठ डांडिया प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया.

अतिथियों का भव्य स्वागत
आयोजिका पूनम गगनेजा ने मुख्य अतिथियों का सम्मान किया, इस मौके पर महिला थाना प्रभारी बबीता चौधरी, बीजीटी न्यूज के एडिटर-इन-चीफ सचिन चौधरी, वरिष्ठ समाजसेवी अनुज प्रधान, वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य मिंटी छाबड़ा और भाजपा नेत्री अल्पना तलवार मौजूद रहे। सभी ने पूनम गगनेजा को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं.

रिपोर्ट– भोला वर्मा

ये भी पढ़े- शताब्दी महोत्सव में आरएसएस ने दिखाया संगठन का बल