एटा (उत्तर प्रदेश): नीति आयोग, भारत सरकार ने आकांक्षात्मक ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद एटा के अवागढ़ और जैथरा ब्लॉकों को उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए पुरस्कृत किया है. दोनों ब्लॉकों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए एक-एक लाख रुपये की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की गई है, यह सम्मान जनपद में पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में की गई उल्लेखनीय प्रगति का परिणाम है.
कुपोषण और टीबी उन्मूलन में मिला सम्मान
नीति आयोग ने अवागढ़ ब्लॉक को मध्यम तीव्र कुपोषण (MAM) और गंभीर तीव्र कुपोषण (SAM) बच्चों के उपचार, पोषण पुनर्वास और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से उत्कृष्ट परिणाम देने के लिए सम्मानित किया, वहीं जैथरा ब्लॉक को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत रोगियों की पहचान, उपचार और स्वास्थ्य सुधार में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया.
डेटा आधारित शासन का उदाहरण
नीति आयोग ने इन दोनों ब्लॉकों के कार्यों को NFS (Niti for States) पोर्टल पर दर्ज किए गए डेटा के आधार पर परखा और शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, वित्तीय समावेशन, बुनियादी ढांचा और सामाजिक विकास जैसे छह प्रमुख विषयों में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें चयनित किया, यह पुरस्कार नीति आयोग के “Policy for States Use Case Challenge 2024” के अंतर्गत प्रदान किया गया, जिसका समापन 9 अक्टूबर 2025 को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में आयोजित सम्मान समारोह के रूप में हुआ.
डीएम ने दी टीम को बधाई
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने इस उपलब्धि पर अवागढ़ एवं जैथरा ब्लॉकों की टीमों को बधाई देते हुए कहा — “यह उपलब्धि टीमवर्क, जनभागीदारी और बेहतर समन्वय का परिणाम है। जनपद एटा के सभी ब्लॉकों को इसी प्रकार शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करना चाहिए ताकि एटा राज्य में उत्कृष्टता का उदाहरण बने.”
रिपोर्ट अंकित गुप्ता
यह भी पढ़े- मुरादाबाद में पर्यावरण संकट! तालाब बने जहरीले