मुरादाबाद : मुरादाबाद पुलिस ने साइबर क्राइम को अंजाम देने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. मुरादाबाद की रहने वाली एक महिला को अमेरिका से एक व्यक्ति द्वारा पार्सल भेजा गया था. उसके बाद दूसरी तरफ से खुद को कस्टम अधिकारी बतला कर पार्सल में गोल्ड होने की बात कहकर मनी लांड्रिंग के झूठे मुकदमे में फंसाने के नाम पर पीड़िता से 94 लाख 78 हजार रूपये ठग लिए गए. साइबर ठगी करने वाली को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है और वह मणिपुर की रहने वाली बतलाई गई.
Betiah : पढ़ो, लिखो… ताकि रिजल्ट में जीरो मिले और शिकायत करने पर डंडे!
31 अगस्त को साइबर क्राइम थाने में एक महिला ने शिकायत की कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है. साइबर ठगों के द्वारा उसे 94 लाख 78 हजार रुपए ठग लिए गए. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में कोनसम सुनीता को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ी गई महिला के पास से एक लैपटॉप, 8 मोबाइल, 9 एटीएम कार्ड, दो चैक बुक, एक पासबुक, 6 सिम कार्ड,20570 रूपये नगद बरामद किए गए.
एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि साइबर ठग कोनसम सुनीता ने पुलिस को पूछताछ करने पर बताया कि काम की तलाश में उसकी मुलाकात उत्तम नगर में एक लड़के से हुई थी, जिसने उसे साइबर फ्रॉड के विषय में गंभीर जानकारी दी व कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच भी दिया. सुनीता लालच में आकर उस लड़के के साथ मिलकर साइबर फ्रॉड को अंजाम देने लगी. महिला ठग का कार्य था कि पूर्वोत्तर के लोगों के बैंक खातों का अरेंजमेंट करना, जिससे यह लोग पैसों का लालच देकर या उनको सरकारी स्कीम का लालच देकर धोखे से खुलवा लिया करते थे. महिला ठग ने बताया कि पैसा निकासी का काम दूसरे लोग किया करते थे. पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी इस महिला का आपराधिक इतिहास है.
मुरादाबाद से ब्रह्म प्रकाश