Advertisement

गरीब की झोपड़ी में लगी आग, राशन तो दे दो सरकार

रामकोला, कुशीनगर: रामकोला थाना क्षेत्र के चंदरपुर बरवा गांव में शुक्रवार की देर रात लगभग 11:30 बजे एक रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई। झोपड़ी में सो रहे शिवधनी राजभर पुत्र विरझन राजभर ने धुआं उठता देख तुरंत अपनी पत्नी इन्द्रौती को जगाया और शोर मचाने लगे।

Bihar Election : एक उम्मीदवार गायब, दूसरा नॉमिनेशन कैंसिल… अब दानापुर में BJP और RJD आमने-सामने!

ग्रामीणों ने आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। हादसे में शिवधनी की पत्नी इन्द्रौती के पेट पर जलने की चोट आई, जबकि शिवधनी के पैर में भी गंभीर चोट लग गई।

Bihar Election : एक सीट… दो सिंबल… और उम्मीदवार वही! नवीन कुमार ने VIP और RJD से भरा नामांकन!

आग लगने के कारण झोपड़ी में रखा आटा, चावल, रजाई, चौकी, पम्प मशीन, चारा मशीन, बर्तन सहित लाखों रुपये मूल्य का सामान पूरी तरह जल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही हल्का लेखपाल मारकंडे गुप्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों के अनुसार, शिवधनी राजभर पेशे से राजगीर (मिस्त्री) हैं और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इस घटना से परिवार पूरी तरह से बेहाल है।

रिपोर्ट -गिरजेश गोविन्द राव /कप्तानगंज