Advertisement

जमीन के टुकड़े ने दी मौत, साहेब, हत्यारा कब गिरफ्तार होगा?

Deoria: ज़मीन के चंद टुकड़े के लिए अपनों को ही मौत दे दिया. समाज का यह वीभत्स रूप भटनी थाना क्षेत्र के नोनापार गांव में देखने को मिला है. भरोसे का कत्ल, लालच की पराकाष्ठा, क्रूरता का रूप आप इस क्रूर हादसे में सबकुछ देखेंगे ज़मीनी विवाद में मारपीट में घायल एक व्यक्ति की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान जितेंद्र यादव पुत्र स्व. अमरनाथ के रूप में हुई है . यह घटना लगभग 8 दिन पहले हुई थी मुख्य आरोपी की अभी तक गिरफ़्तारी नहीं हुई है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि अभी सभी के खिलाफ धारा 302 के तहत मुक़दमा दर्ज हो .

HairGrowth: कैसे बढ़ाएं 5 आयुर्वेदिक उपाय

बता दें कि जितेंद्र यादव को मारपीट में गंभीर चोटें आई थीं. उन्हें पहले गोरखपुर के एक निजी चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई.

जितेंद्र यादव की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और आसपास के लोगों में भय का माहौल है .

NewYear: गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें? जानिए

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. मृतक की मौत के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है . पुलिस ने राहुल पुत्र दिलीप और मिथिलेश यादव पुत्र भृगुरासन यादव, दोनों निवासी नोनापार, थाना भटनी, जनपद देवरिया को हत्या के प्रयास के आरोप में दो दिन पूर्व जेल भेजा था .

थाना भटनी में मु0अ0सं0- 266/2025 धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 115(2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया है अभियुक्तों को 10 दिसंबर 2025 को ग्राम नोनापार के पास नोनापार-भाटपाररानी मार्ग से गिरफ्तार किया गया था .