Advertisement

6 श्रद्धालुओं की मौत, तेरहवीं पर किस नेता ने दिया कितना आर्थिक सहयोग?

मुजफ्फरनगर: जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित वैष्णो देवी मार्ग पर हुए दर्दनाक भूस्खलन हादसे में रामपुरी मोहल्ले से गए 24 श्रद्धालुओं में से 6 की मौत ने पूरे शहर को गमगीन कर दिया. हादसे के बाद आज रविवार को नगर के रामपुरी क्षेत्र में मृतकों की तेरहवीं का आयोजन किया गया. इस मौके पर हजारों लोग शामिल हुए और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया.

बुढ़ाना का होगा कायाकल्प, आदर्श नगर पंचायत में शामिल

गाजियाबाद : 243 दिन में हुए 124 एनकाउंटर, 211 अपराधी गिरफ्तार

तेरहवीं में विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेता, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी पहुंचे. इस दौरान श्रद्धालुओं के परिवारों को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया. पूर्व विधायक संगीत सोम ने 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी. वहीं पूर्व प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति ने सबसे बड़ी मदद करते हुए 5 लाख रुपये का सहयोग दिया.

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी, जबकि नगरपालिका अध्यक्ष पति गौरव चौधरी ने 75 हजार रुपये का सहयोग किया. जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने भी 50 हजार रुपये की मदद दी. इसके अलावा, पूर्व सांसद कादिर राणा पहले ही पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपये व एक टन सरिया दे चुके हैं.

तेरहवीं में बड़ी संख्या में समाजसेवी और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे जिन्होंने प्रजापति परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. पूरे आयोजन के दौरान गमगीन माहौल रहा और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं की गईं.