गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में पुलिस और दो बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई. जिसमें एक बदमाश गोली शाहबाज उर्फ़ पोली घायल एक बदमाश फरार. वहीं, विजयनगर थाना पुलिस और स्वॉट टीम ने लूट करने वाले एक गैंग के तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. तीनों के पैरों में गोली लगी.
Politics : तेज प्रताप का मास्टरस्ट्रोक – अर्चना राय भट्ट पर क्यों खेला बड़ा दांव?
गाज़ियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में रात गस्त और चेकिंग के दौरान देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 4 अभियुक्तों के गोली लगी जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
Politics : गठबंधन की माथापच्ची के बीच तेजस्वी का बड़ा ऐलान… अबकी बार ऑल-243!
पहली घटना
गाजियाबाद में विजयनगर थाना पुलिस और स्वॉट टीम ने लूट करने वाले एक गैंग के तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. तीनों के पैरों में गोली लगी है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों से लूट का सामान, नकदी और तमंचे बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, ये गैंग गाजियाबाद, नोएडा और आसपास के इलाकों में लूट की वारदात करता था. वारदात के बाद ये लोग नोएडा के होटलों में जाकर पार्टी करते थे. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गैंग में एक युवती भी शामिल है, जिसे ये लोग लूट का पैसा देते थे और उसके साथ ऐश करते थे.
ACP रितेश त्रिपाठी ने बताया थाना विजयनगर पुलिस व स्वाट टीम नगर जोन द्वारा संयुक्त रूप से हिंडन नदी पुस्ता पर झाड़ियों में छुपे बदमाशों की कांबिंग करते हुए पकड़ने के प्रयास में अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर फायर किया आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में 3 अभियुक्त….
राजा उर्फ़ मुकेश पुत्र चंद्रवीर निवासी चांडोक बुलंदशहर
दीपक उर्फ़ लुट्टन पुत्र सोमवीर निवासी निवासी करोला पहासू बुलंदशहर
वंश पुत्र धर्मेंद्र निवासी बिसरख
गिरफ़्तार किया हैं जिनके कब्जे से एक सिक्का पीली धातु, एक सिक्का सफ़ेद धातु, 19500 रुपए केश, एक चैन सफ़ेद धातु , 3 मोबाइल,एक चोरी की स्कूटी 3 तमंचा 315 बोर, 3 जिंदा कारतूस, एक फरसा एक स्टील की नुकीली रोड़ बरामद की है गिरफ्त में आए अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास में राजा उर्फ़ मुकेश पर लूट, झपटमारी, टप्पेबाजी के 23 मुकदमे पंजीकृत हैं अभियुक्त दीपक उर्फ़ लुट्टन पर 6 व वंश पर अभियोग पंजीकृत हैं.
दूसरी घटना
गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश पर 20 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी.
पुलिस को देखते ही भागे बदमाश
ACP अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि इंद्रापुरम थाना क्षेत्र में पुलिस नियमित चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार दो लोग आते दिखे. पुलिस ने उन्हें रुककर जांच में सहयोग करने को कहा, लेकिन दोनों मुड़कर भागने लगे. इस दौरान उनकी बाइक फिसल गई और वे गिर पड़े.
एक आरोपी के पैर में लगी गोली
उन्होंने बताया कि भागते समय एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जो एक आरोपी के पैर में लगी और वह घायल हो गया. घायल आरोपी की पहचान शाहबाज़ उर्फ पोली के रूप में हुई है, जो दिल्ली के नंदनगरी का रहने वाला है.शाहबाज़ उर्फ़ पोली पर 20 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसका साथी मौके से फरार हो गया है. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं.
गाजियाबाद से अम्बुज उपाध्याय की रिपोर्ट