Advertisement

पैकेट का दूध पीने से 4 बच्चों की हालत बिगड़ी, 2 साल की बच्ची की मौत

बड़ौत (बागपत): कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर हटाना गांव में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया . गांव के एक परिवार के चार मासूम बच्चों ने पैकेट वाला दूध पिया, जिसके बाद उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई . परिजनों ने आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान 2 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई .

‘अब आई पुलिस तो रेत दूंगा गला, लाश बिछा दूंगा…!’

जानकारी के मुताबिक दूध पीने के कुछ ही देर बाद बच्चों को उल्टी-दस्त और बेचैनी शुरू हो गई . घबराए परिजन उन्हें स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए . हालत गंभीर होने पर तीन बच्चों को मेरठ और बड़ौत के अलग-अलग अस्पतालों में रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार जारी है .

Politics : रेलवे ठेका दिलाने के नाम पर 54 लाख की वसूली… अब फंसे भाजपा विधायक!

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी . मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है . फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि दूध खराब था या उसमें किसी तरह की मिलावट की गई थी .

Jamui : करमा पूजा में छापेमारी… भीड़ ने पुलिस को पीटा, हथियार छीनने की कोशिश!

गांव में मासूम की मौत से मातम पसरा है और लोग दूध के पैकेट की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं . पुलिस ने नमूने एकत्रित कर जांच के लिए लैब भेजने की बात कही है .

रिपोर्ट- रोहन त्यागी, वेस्ट यूपी हेड