Advertisement

कानपुर चिड़िया घर : बर्डफ़्लू के चलते बंद, कब खुलेगा ?

कानपुर. कानपुर शहर का शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां प्राणी उद्धान ( चिड़िया घर ) बीते एक महीने से बर्डफ़्लू (H5N1) के कारण बंद पड़ा है. बर्डफ़्लू H5N1 ने ना सिर्फ पक्षियों को बल्कि शेर जैसे बड़े जानवरों को भी चपेट में ले लिया. इसकी शुरुआत गोरखपुर प्राणी उद्यान से हुई ज़ब एक शेरनी ” शक्ति ” की मौत हो गई थी. जांच में खुलासा हुआ कि उसकी मौत बर्ड फ़्लू (H5N1)से हुई थी.

इसके बाद उसी चिड़ियाघर में एक शेर ” पटौदी ” बीमार हो गया. उसे इलाज के लिए कानपुर लाया गया और वहां उसकी 15 मई को मौत हो गई. पटौदी की मौत के ठीक बाद एक मोर में भी बर्डफ़्लू के लक्षण पाए गए. इसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने 14 मई को सभी चिड़ियाघरों और सफारी पार्को को एक सप्ताह के लिए बंद करने का आदेश दिया था. स्थिति सामान्य ना होने कारण बंदी की अवधि को बढ़ा दिया गया था, जब लग रहा था कि चिड़ियाघर जल्दी ही खुलने वाला है तभी 10 जून को एक लकड़बग्घे की मौत ने फिर से स्थिति बिगाड़ दी. मौत का कारण स्पष्ट नहीं था लेकिन एहतिहातन कानपुर चिड़ियाघर की डायरेक्टर श्रद्धा यादव ने उसका सैंपल जाँच के लिए बरेली और भोपाल की लैब में भेजा , तथा जांच और स्वास्थ्य निगरानी का संचालन किया,और अधिकारियों के साथ बैठको में हिस्सा लिया. नतीजा आने तक चिड़िया घर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया.

कब खुलेगा चिड़ियाघर?

चिड़ियाघर के खुलने की अबतक कोई आधिकारिक तारीख़ नहीं बताई गई है. प्रसाशन का कहना है कि सभी जांच की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही चिड़िया घर को दुबारा खोला जाएगा| फिलहाल अभी सभी जानवरो पर मेडिकल निगरानी रखी जा रही हैं, सभी स्टॉफ PPE( सुरक्षा सूट ) पहन कर काम कर रहे हैं, पूरे परिसर में नियमित कीटाणुनाशक का छिड़काव किया जा रहा हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *