उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. कमालगंज थाना क्षेत्र के पाहला गांव में 15 दिन पहले ही ब्याही गई एक नवविवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गई.
चौंकाने वाली बात ये रही कि जाते-जाते वह घर में रखी करीब 50,000 रुपये की नगदी और कीमती ज्वेलरी भी साथ ले गई. परिवार वालों के मुताबिक, युवक की शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी और घर में खुशियों का माहौल था. लेकिन शादी के महज 15 दिन बाद ही दुल्हन अपने असली इरादों को अंजाम देकर घर से रफूचक्कर हो गई.
पीड़ित पति और उसके परिजनों ने थाने में तहरीर दी है और पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.
पति का कहना है कि महिला का पहले से ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. यह बात शादी के बाद पता चली वह युवक उसकी रिश्तेदारी में ही था.
थाना अध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है कि जल्द ही दोनों की लोकेशन ट्रेस कर ली जाएगी और कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
Leave a Reply