मोतिहारी : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुसार गांधी 19 अगस्त 2025 को मोतिहारी के तुरकौलिया पहुँचे और ऐतिहासिक नीम के पेड़ का दर्शन किया. तुसार गांधी ने कवलपुर चौक से गांधी घाट तक पदयात्रा की, जहां गांधी स्मारक परिसर में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
Politics : बोगो सिंह का बड़ा बागी कदम!
गांधीजन संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में अशोक सिंह के आवासीय परिसर में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. लोगों ने फूल, अंगवस्त्र और बुके देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान किसानों ने नीलहा कोठी से मिली जमीन और बेतिया राज के जमीन से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया.
Bhagalpur : मणिपुर से बिहार तक… ब्राउन सुगर का काला सौदा!
तुसार गांधी ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा अब हर नागरिक की जिम्मेदारी है. उन्होंने बिहार में हटाए गए 65 लाख नामों की मतदाता सूची, किसानों की जमीन से बेदखली और शिक्षा व संस्कृति के संरक्षण पर चिंता जताई. उन्होंने गांधी के नाम पर पुस्तकालय खोलने और स्वतंत्रता सेनानी बतख मियां की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की.
Politics : क्या वाकई राहुल से डर गई है मोदी सरकार?
जनसभा में अनवर आलम अंसारी, पूर्व भूदान अध्यक्ष शुभ मूर्ति, संजय सत्यार्थी, प्रोफेसर मृत्यंजय कुमार, विजय प्रताप और दर्जनों अन्य वक्ताओं ने तुसार गांधी के प्रयासों का स्वागत किया और किसानों और जनता के हितों के लिए आंदोलन करने का संकल्प लिया.
Begusarai : गड्ढे में पलटी जवानों से भरी बस – चीख पुकार से गूंजा इलाका!
समारोह का धन्यवाद ज्ञापन संजय सत्यार्थी ने किया. मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय नेता उपस्थित थे.

रंजीत सम्राट, चैनल हेड, सहारा समय बिहार
Leave a Reply