नालंदा: बिहार सरकार में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की राजनीति अब सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट तक सीमित रह गई है. “उनके पास गुंडों का समूह है, उनको कौन मार सकता है?” उन्होंने सवालिया लहजे में कहा. मंत्री ने आरोप लगाया कि तेजस्वी बिहार की जनता को गुमराह करने के लिए अलग-अलग नाटक रचते रहते हैं, जिससे पूरे राज्य को खतरा है.
डॉ. सुनील कुमार ने हाल ही में खत्म हुए विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं था, इसलिए वे सिर्फ विकास कार्यों में बाधा डालने की कोशिश कर रहे थे. “पूरे सत्र के पांचों दिन विपक्ष ने केवल हंगामा किया, जिससे सदन की कार्यवाही प्रभावित हुई,” उन्होंने कहा.
SIR को लेकर विपक्ष की चिंता पर भी किया प्रहार
SIR (Special Revision of Electoral Roll) को लेकर उठाए गए विपक्ष के सवालों को सिरे से खारिज करते हुए मंत्री ने कहा, “जब जातीय जनगणना 15 दिन में पूरी हो सकती है, तो SIR के लिए एक महीना पर्याप्त है. BLO पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त, जिनका नाम छूट गया हो, उनके लिए एक महीने का आपत्तिकाल भी रखा गया है. ऐसे में सवाल उठाना सिर्फ बेवजह की राजनीति है.”
डॉ. सुनील कुमार ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उन्हें डर है कि उनके फर्जी वोटर का नाम कट जाएगा. “विपक्ष छाती पीट रहा है क्योंकि उनके पास वास्तविक मतदाता नहीं हैं,” उन्होंने कहा.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नजदीक आने के साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाज़ी तेज होती जा रही है. इस सत्र में विपक्ष का रवैया और सत्ता पक्ष के पलटवार ने राज्य की राजनीति में नई गरमाहट भर दी है.
Leave a Reply