पटना:
गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पटना में सतर्कता बढ़ा दी गई है. शनिवार को सीमा सुरक्षा बल के आईजी निशित उज्वल ने भद्र घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने घाट पर तैनात जवानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए. करीब 30 मिनट तक चले दौरे में उन्होंने गंगा किनारे की स्थिति देखी. घाटों पर लगी बैरिकेडिंग पार न करने की सख्त हिदायत दी. स्थानीय लोगों से गंगा में स्नान न करने की अपील की. कहा, खतरे से बचाव ही सबसे बड़ी सावधानी है.
आईजी निशित उज्वल ने बताया कि जवान हालात पर नजर रखे हुए हैं. बहादुरी से ड्यूटी कर रहे जवानों को सम्मानित किया जाएगा. जलस्तर में उतार-चढ़ाव की लगातार जानकारी ली जा रही है.
एसएसबी अधिकारी अजीत सिंह जडेजा ने बताया कि बीते एक हफ्ते में गंगा का जलस्तर 5 से 8 फीट तक बढ़ा. शनिवार से इसमें थोड़ी कमी आई है. फिलहाल भद्र घाट पर दो अफसर और नौ जवान तैनात हैं. एक टीम नाव से गंगा में निगरानी कर रही है. प्रशासन अलर्ट मोड पर है.जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा.
गंगा घाटों पर खतरा बना हुआ है.प्रशासन और सुरक्षा बल लगातार नजर बनाए हुए हैं.
Leave a Reply