शेखपुरा: बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शेखपुरा से चुनावी शंखनाद कर दिया है. शुक्रवार को बाजितपुर स्थित जिला कार्यालय में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में पार्टी नेताओं ने न सिर्फ बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया, बल्कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा राजनीतिक हमला भी बोला.
प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी राजेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के सपने को “मुंगेरीलाल का हसीन सपना” बताया. उन्होंने कहा,
“लोग आमतौर पर रात में सपने देखते हैं, लेकिन तेजस्वी दिन में ही मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. उन्हें पहले अपने माता-पिता के शासनकाल की अराजकता और घोटालों को याद कर लेना चाहिए.”
राजेंद्र सिंह ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब जाग चुकी है और बिहार फिर से जंगलराज के दौर में लौटना नहीं चाहती.
225 सीटें जीतने का लक्ष्य
BJP नेता ने कहा कि NDA ने आगामी चुनाव में 225 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है और उसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से बूथ स्तर पर सक्रिय किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऐसी कार्यशालाएं राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित की जा रही हैं.
कार्यशाला का उद्देश्य
कार्यशाला में “बूथ जीतो, चुनाव जीतो” के मंत्र के साथ माइक्रो लेवल प्लानिंग पर ज़ोर दिया गया. इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे जिनमें सह क्षेत्रीय प्रभारी जितेंद्र नीरज, प्रकाश भगत और भाजपा जिलाध्यक्ष रेशमा भारती शामिल थे.
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, BJP द्वारा तेजस्वी यादव पर इस तरह के तीखे हमले यह संकेत दे रहे हैं कि पार्टी 2025 के चुनाव को पूरी तरह गंभीरता से ले रही है और विपक्ष के हर कदम पर नज़र बनाए हुए है.
Leave a Reply