Advertisement

Samastipur : धांय, धांय..10 राउंड, सरपंच की दिनदहाड़े हत्या!

chhapra sarpanch

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर बेरी पंचायत के सरपंच सुनील कुमार राय को उनके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना मटीओर गांव में हुई. जहां हमलावरों ने 10 राउंड से अधिक फायरिंग की है. जिसके परिणामस्वरूप सुनील कुमार राय की मौके पर ही मौत हो गई.

Info: Tej Pratap Yadav की पार्टी का नाम, एजेंडा, चुनौतियां?

परिजनों के अनुसार हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. इस झड़प में आरोपी पक्ष का एक युवक भी मारपीट में जख्मी हुआ है. जिसे इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह विवाद किस कारण शुरू हुआ और इसमें कितने लोग शामिल थे. समस्तीपुर पुलिस, एसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

बताया गया है कि आरोपी पक्ष के लोग मृतक के पट्टीदार में ही है.इनके बीच अरसे से वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी.बीती देर रात को भी किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई जिसमें देखते ही देखते गोलीबारी भी शुरू हो गई.

बिहार में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में छपरा में एक हार्डवेयर व्यवसायी की हत्या, नवादा में एक व्यवसायी का शव मिलना और अब समस्तीपुर में एक जनप्रतिनिधि की हत्या ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. ये घटनाएं दर्शाती हैं कि अपराधी बिल्कुल बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे आम जनता में डर और असुरक्षा का माहौल बढ़ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *