सहरसा: सहरसा शहर के शंकर चौक स्थित सब्जी मंडी में मंगलवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला, जब आक्रोशित सब्जी व्यवसायियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा करते हुए सड़क पर उतर कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान व्यवसायियों ने मंडी में सब्जी लेकर आए वाहनों से सब्जी उठाकर सड़कों पर फेंक दी और जोरदार नारेबाजी की.
शंकर चौक से स्टेशन रोड जाने वाली सड़क के किनारे वर्षों से बैठे सैकड़ों सब्जी व्यवसायियों को हाल ही में रेलवे प्रशासन द्वारा नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. रेलवे की जमीन पर लंबे समय से दुकान चलाते आ रहे इन व्यवसायियों का कहना है कि प्रशासन उन्हें जबरन हटा रहा है, बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के.
प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने कहा कि वे वर्षों से उसी जगह पर रसीद कटवाकर सब्जी बेच रहे हैं और अचानक जगह खाली करने का आदेश देना उनके साथ अन्याय है. उनका कहना है, “जब तक हमें नई जगह पर बसाया नहीं जाता, तब तक हम नहीं हटेंगे और हड़ताल जारी रहेगी.
“व्यवसायियों ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी समेत कई जिला प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन कहीं से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला. अंततः, नाराज होकर उन्हें अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला लेना पड़ा.
हड़ताल के चलते मंडी में सन्नाटा पसरा है. सब्जी की आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे शहर के अन्य बाजारों में सब्जियों की कीमतें बढ़ने की संभावना बन गई है. आने वाले दिनों में यदि समाधान नहीं निकला तो हालात और बिगड़ सकते हैं.
सहरसा के सब्जी व्यवसायियों की यह हड़ताल प्रशासन और रेलवे के बीच समन्वय की कमी को उजागर कर रही है. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन कैसे इस मुद्दे का समाधान करता है, ताकि न व्यापार प्रभावित हो और न ही जनजीवन.
Leave a Reply