पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में 8 अगस्त को राखी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. सैकड़ों बहनों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम को राखी बांधी. इस मौके पर प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया गया.
Muzaffarpur : खाते में आए 1.13 लाख करोड़ – फिर जो हुआ…
कार्यक्रम की शुरुआत विधायक प्रतिमा कुमारी दास, नीतू सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरवत जहां फातमा ने राजेश राम को राखी बांधकर की. राज्य भर से डाक से आई हजारों राखियां भी बहनों ने राजेश राम की कलाई पर बांधीं.
Munger : मोबाइल नहीं… उम्मीदें लौटीं!
इस अवसर पर राजेश राम की धर्मपत्नी रेखा दास भी मौजूद रहीं. उनके साथ सैकड़ों बहनों ने राखी बांधकर प्रदेश अध्यक्ष की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और जनसेवा में सफलता की कामना की. राजेश राम ने सभी बहनों को आशीर्वाद और स्नेह भेंट किया.
Bihar : धार्मिक मंच पर नज़ारा… सवाल उठे – बिहार कौन चला रहा?
राजेश राम ने कहा, रक्षाबंधन प्रेम, विश्वास और सौहार्द का प्रतीक है. यह पर्व नारी सम्मान और सुरक्षा का संदेश देता है. बहनों द्वारा बांधी गई राखी केवल धागा नहीं, बल्कि सामाजिक मूल्यों और पारिवारिक संस्कृति की पहचान है. कांग्रेस पार्टी हमेशा महिलाओं के अधिकार, सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध रही है. हर बहन-बेटी सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बने, यही रक्षाबंधन का सच्चा अर्थ है.
Munger : शहर से लेकर मंदिर तक… चारों ओर पानी ही पानी!
राखी महोत्सव में रीता सिंह, साधना रजक, खुशबू कुमारी, विनीता, राजेश राठौड़, अम्बुज किशोर झा, सौरभ सिन्हा, रौशन कुमार सिंह, राजीव मेहता, वैद्यनाथ शर्मा, कमल कमलेश, अरविंद लाल रजक, शशांक शेखर और पंकज यादव भी मौजूद थे.
पटना से सुयशा राज की रिपोर्ट …
Leave a Reply