Advertisement

Politics : FIR से हिल गई बिहार की राजनीति!

औरंगाबाद : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी, कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर सिंह पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. इनके साथ कुछ अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. यह प्राथमिकी भाजपा नेता मृत्युंजय कुमार सिंह ने औरंगाबाद नगर थाना में दर्ज कराई है.

Muzaffarpur : क्या आपके बच्चे भी पढ़ रहे हैं नकली किताबें?

प्राथमिकी संख्या 479/25 भारतीय न्याय संहिता की धारा 352/79, 318(4) और आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 के तहत दर्ज की गई है. आरोप है कि इन नेताओं ने भ्रामक और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर जनता को धोखा देने की कोशिश की. चुनाव को प्रभावित करने और महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने का भी आरोप है.

Munger : PG छात्रों के लिए बड़ी खबर!

इस मामले की जांच का जिम्मा नगर थाना के पीएसआई समीर कुमार सिंह को सौंपा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. इस प्राथमिकी के बाद औरंगाबाद समेत पूरे बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है.

औरंगाबाद से गणेश कुमारे की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *