Advertisement

Politics : क्या वाकई राहुल से डर गई है मोदी सरकार?

शेखपुरा : वोट अधिकार यात्रा के दौरान मंगलवार को बरबीघा पहुंचे कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और भाजपा पर बड़ा हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि एक दिन यह सच्चाई सामने आएगी कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा और चुनाव आयोग ने मिलकर वोट चोरी किया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी सरकार बनी तो वर्तमान चुनाव आयोग पर कानूनी कार्रवाई तय है.

Gaya : जनता को गुमराह करने निकली यात्रा… डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी को बताया गुंडा!

राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों के पास सिर्फ वोट का अधिकार बचा है और भाजपा सरकार इसे भी छीनना चाहती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चुनाव आयोग की मदद से वोट चोरी की और कांग्रेस की जीत पलट दी. बैंगलोर की सीट पर जांच में लाखों फर्जी वोटर मिले, जिससे कांग्रेस को हार झेलनी पड़ी. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव में भी यही साजिश हुई. भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने नारा लगाया – “वोट चोर गद्दी छोड़.”

Nalanda : महिलाएं, युवा और बुजुर्ग… सब पहुंचे राहुल गांधी को देखने!

कार्यक्रम में मौजूद राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार और भाजपा पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि दो गुजराती बिहार में वोट चोरी करने आएंगे, लेकिन बिहारी लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. तेजस्वी ने दावा किया कि 22 महीने की अपनी सरकार में पांच लाख युवाओं को नौकरी दी थी, लेकिन नीतीश कुमार ने रोजगार खत्म कर दिया.उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार चरम पर है और राज्य को अब युवा मुख्यमंत्री की जरूरत है.

Politics : मुर्दाबाद के नारे पर राहुल का भाजपा को फ्लाइंग किस!

तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर 80 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप भी लगाया. मौके पर मौजूद भीड़ ने राहुल और तेजस्वी के साथ मिलकर “वोट चोर गद्दी छोड़” के नारे लगाए और माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में डूब गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *