शेखपुरा : वोटर अधिकार यात्रा के तहत विपक्षी दलों का कारवां गुरुवार को शेखपुरा पहुंचा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी और सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने संयुक्त रूप से चुनाव आयोग और सरकार पर तीखा हमला बोला.
Politics : शेखपुरा नहीं… अब लखीसराय में दिखेंगे राहुल गांधी
यात्रा की शुरुआत तीनमुहानी से हुई, जहां स्थानीय विधायक समेत कई जनप्रतिनिधियों ने नेताओं का स्वागत किया. इसके बाद हजारों समर्थकों के साथ यह यात्रा रोड शो का रूप लेती हुई चांदनी चौक, कटरा चौक, दल्लू मोड़ होते हुए स्टेशन रोड पहुंची. करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबे इस रोड शो में विपक्षी नेताओं ने जनता को संबोधित किया.
Ara : यही है गांव-गांव का असली सच!
तेजस्वी यादव ने खुली जीप से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर जनता को असली मुद्दों से भटका रहे हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अकेले 35 लाख वोटरों के नाम काट दिए गए हैं. तेजस्वी ने सवाल उठाया – क्या ये सारे लोग मृत हो गए हैं?
Bihar : दूल्हे की तरह सजा हाथी… बर्थडे पार्टी देख हर किसी ने कहा – WOW!
तेजस्वी ने कहा कि सरकार बेरोजगारी, पलायन और शिक्षा के असली मुद्दों से भाग रही है. उन्होंने वादा किया कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है तो बिहार में कारखाने और फैक्ट्रियां स्थापित होंगी, युवाओं को नौकरियां मिलेंगी और पलायन पर रोक लगेगी.
Lakhisarai : पोस्टर-पॉलिटिक्स में भिड़े राजद-भाजपा, लखीसराय बना हॉटस्पॉट!
इस दौरान मुकेश साहनी और दीपांकर भट्टाचार्य ने भी केंद्र और राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि लोकतंत्र की रक्षा और वोटर अधिकारों की बहाली के लिए जनता को सड़कों पर उतरना होगा.
Politics : पीएम के पोस्टर पर लात और डंडे…वायरल वीडियो!
इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में बदलाव हुआ था. जिसमें राहुल गांधी शेखपुरा रोड शो में शामिल नहीं रहे. वे 21 अगस्त को दिल्ली में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के नामांकन कार्यक्रम में मौजूद थे, जिसक कारण वह दोपहर 3 बजे लखीसराय पहुंचकर रोड शो करेंगे।
शिवचंद्र प्रताप – शेखपुरा
Leave a Reply