Advertisement

Politics : मुर्दाबाद के नारे पर राहुल का भाजपा को फ्लाइंग किस!

नवादा : वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नवादा पहुंचे. इस दौरान हिसुआ पुलिस थाने के सामने भाजपा नेताओं ने “राहुल गांधी मुर्दाबाद” के नारे लगाए. लेकिन राहुल गांधी ने अपनी आमद में शांतिपूर्ण और मुस्कुराते हुए जवाब दिया. उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी, भाजपा नेताओं को थम्स-अप किया और फ्लाइंग किस देकर आगे बढ़ गए.

Politics : बारिश में भी गरजे राहुल – वोट चोरी मतलब भारत माता पर हमला!

इससे पहले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला वजीरगंज ब्लॉक में अचानक रुका और मेन रोड से लगभग 500 मीटर अंदर मनैनी गांव पहुंचे. वहां उन्होंने देवी मंदिर में लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. उन्होंने ग्रामीणों से संविधान और मताधिकार के महत्व के बारे में जागरूकता भी बढ़ाई. राहुल गांधी करीब आधे घंटे से अधिक समय तक गांव में रुके और ग्रामीणों से सीधे संवाद किया. इस दौरान काफिले को देखने के लिए कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता JCB पर भी चढ़ गए.

Politics : जयचंद सामने आ गए!

गयाजी रसलपुर में महिलाएं पूजा की थाली, जल और नारियल लेकर राहुल गांधी का स्वागत करने पहुंचीं, लेकिन वे नवादा के लिए काफिले के साथ निकल गए. नवादा में राहुल गांधी का शेड्यूल काफी व्यस्त रहा. वे खरांठ मोड़ से होते हुए वारिसलीगंज-चंदन चौक, थाना मोड़-जयप्रकाश नारायण मोड़-गुमटी रोड-पटेल चौक तक जनसंवाद करेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे शेरपुर मोड़-सरकट्टी मोड़-शाहपुर मोड़ (ग्राम महरथ) होते हुए बरबीघा के लिए निकल जाएंगे. कांग्रेस की ओर से यह विस्तृत शेड्यूल जारी किया गया था.

Politics : लोकतंत्र खतरे में या साजिश बेनकाब?

राहुल गांधी ने सभा में संविधान की महत्ता को दर्शाते हुए कहा कि यह भारत माता का संविधान है और इसमें 3,000 साल पुरानी आवाज़ शामिल है. उन्होंने चेताया कि यदि लोग वोट चोरी करते हैं, तो यह संविधान की आत्मा पर हमला है. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग ने यदि सही कार्रवाई नहीं की, तो सख्त कदम उठाए जाएंगे.

Rohtas : हारो तो चुनाव आयोग दोषी, जीतो तो सब ठीक!

तेजस्वी यादव ने सभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गया में अपने कामों का हिसाब देना होगा. उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार से कहा कि राजनीतिक दलों से शपथ पत्र मांगने वाले आयोग के सदस्यों को भी हलफनामा देना चाहिए. इसमें उन्हें यह शपथ लेनी चाहिए कि रिटायरमेंट के बाद किसी लाभ या पद के लिए कोई राजनीतिक लाभ नहीं लेंगे और विदेश नहीं भागेंगे.

Bihar : धर्म पूछकर युवक की पिटाई…गरमाई राजनीति!

इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मतदाताओं को मतदान के अधिकार, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया. उनके शांतिपूर्ण और मुस्कुराते हुए व्यवहार ने विवादित परिस्थितियों में भी सकारात्मक संदेश दिया. नवादा में यह यात्रा एक यादगार और चर्चित राजनीतिक क्षण बन गई, जिसने वोटर अधिकार और लोकतंत्र के महत्व पर जनता का ध्यान खींचा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *