Advertisement

Nalanda : नेपुरा की सिल्क बुनाई बनी मिसाल, राष्ट्रीय मंच पर मिली पहचान

नालंदा : ज्ञान और संस्कृति की धरती नालंदा एक बार फिर चर्चा में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड में नालंदा जिले के नेपुरा गांव के बुनकर नवीन कुमार की सराहना की. उन्होंने नवीन के काम को प्रेरणादायक बताया. कहा कि उनका परिवार पीढ़ियों से हैंडलूम से जुड़ा है. अब नवीन ने नई तकनीक अपनाकर इस परंपरा को आगे बढ़ाया है.

प्रधानमंत्री की बात सुनकर नेपुरा गांव और बुनकर समाज में खुशी की लहर दौड़ गई. नेपुरा प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति के सचिव नवीन कुमार ने कहा, आज तक किसी ने हमें इतनी ऊंचाई से नहीं सराहा. अब उम्मीद है कि सरकार हमारी बात सुनेगी.

नवीन ने बताया कि पहले वे पिट लूम पर काम करते थे. अब वस्त्र मंत्रालय की मदद से फ्रेम लूम मिले हैं. ये छत पर भी लगाए जा सकते हैं. वे शर्टिंग, कुर्ता, साड़ी और ड्रेस मटेरियल तैयार करते हैं.

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि नवीन के बच्चे अब NIFT जैसे संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं. वे बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर रहे हैं. यह बुनकरों के भविष्य के लिए उम्मीद की किरण है.

नवीन ने बताया कि उन्हें बाजार और समय पर भुगतान की सबसे बड़ी समस्या है. कपड़ा बनाते हैं, लेकिन पेमेंट तब मिलता है जब मॉल में कपड़ा बिकता है. उन्होंने सरकार से स्थायी बाजार, उचित मजदूरी और पेंशन योजना की मांग की है.

गांव के बुनकर अजित कुमार ने बताया कि पहले पूरा गांव बुनकरी करता था. अब सिर्फ 100 से 150 लोग ही इस पेशे में बचे हैं. इसके बावजूद विदेशी पर्यटक आज भी गांव में आकर कपड़ा खरीदते हैं. इससे गांव की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *