पूर्णिया : सांसद पप्पू यादव इन दिनों बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार राहत कार्य कर रहे हैं. गुरुवार को वे रुपौली के मोहनपुर और जंगल टोला पहुंचे, जहां उन्होंने 1000 से अधिक बाढ़ पीड़ितों के बीच 500 से 1000 रुपये तक की नकद सहायता और राहत सामग्री वितरित की.
Politics : SIR पर सुप्रीम कोर्ट का झटका!
एक काले बैग में नोटों के बंडल लेकर पहुंचे पप्पू यादव नाव और कार से उतरकर लोगों के बीच सीधे नकद मदद पहुंचाते नजर आए. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, कैश बांटने की शुरुआत होते ही सैकड़ों महिला-पुरुष मदद लेने के लिए जुट गए. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Politics : जदयू का गृहयुद्ध—सांसद अजय मंडल HIV पॉजिटिव?
पप्पू यादव ने कहा, “सरकार, मंत्री या विधायक भले ही बाढ़ पीड़ितों को उनके हाल पर छोड़ दें, लेकिन मैं अपनी जनता के साथ खड़ा हूं. रुपौली के सभी 10 पंचायतों में नाव से राहत और बचाव सामग्री पहुंचा रहे हैं.”
Ara : आरा की बेटी ने संगीत की दुनिया में मचा दिया धमाल, जया प्रदा ने खुद किया सम्मानित!
गौरतलब है कि इससे पहले भी पप्पू यादव भोजपुर, भागलपुर, कटिहार और सिवान में बाढ़ पीड़ितों को नकद और राहत सामग्री बांट चुके हैं. कोरोना काल में भी उनके द्वारा प्रवासी श्रमिकों को सीधे आर्थिक मदद देने के वीडियो चर्चा में रहे थे.
Leave a Reply