Advertisement

ऑपरेशन सिन्दूर कप: सेना XI ने सांसद XI को 9 विकेट से हराया

ऑपरेशन सिन्दूर कप: सेना XI ने सांसद XI को 9 विकेट से हराया

कानपुर : 29 जून, कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में सांसद रमेश अवस्थी की अगुवाई में आयोजित ‘ऑपरेशन सिन्दूर कप’ के तहत एक शानदार सद्भावना टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया. इस मैच में एक ओर सेना और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सेना 11 की टीम का हिस्सा थे, तो वहीं दूसरी तरफ सांसद 11 की टीम में दिल्ली के सांसद और प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी, विधायक और मंत्री शामिल थे. बारिश से भरे इस रोमांचक मैच में क्रिकेट, फुटबॉल, चौके-छक्के और दर्शकों का जुनून — सब कुछ देखने को मिला.

बारिश के बाद भी नहीं रुका जोश, रात 9 बजे हुआ पहला बॉल

भले ही भारी बारिश की वजह से मैच में 3 घंटे की देरी हुई, लेकिन मैच देखने आए दर्शक अपनी सीट से बिल्कुल नहीं हिले और जब मैच शुरू हुआ, तो सबका इंतजार रंग लाया. बारिश के चलते ये टी-20 मैच 12-12 ओवर का हुआ. सांसद 11 के कप्तान मनोज तिवारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.

सांसद 11 की धमाकेदार शुरुआत, मनोज तिवारी का ताबड़तोड़ अंदाज़

सांसद 11 की तरफ से ओपनिंग करने आए दिल्ली के सांसद और सिंगर मनोज तिवारी और बिठूर के विधायक अभिजीत सांगा. मनोज तिवारी ने तो जैसे पहले बॉल से ही दर्शकों को बता दिया कि मनोरंजन में कोई कमी नहीं रहने वाली है. पहली ही गेंद पर चौका जड़ते हुए बिहार के लाला ने पूरे माहौल को गर्मा दिया. उन्होंने 12 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 30 रन की विस्फोटक पारी खेली. दर्शकों ने झूम-झूम कर उनका उत्साह बढ़ाया.
सांसद 11 ने निर्धारित 12 ओवर में 95 रन बनाए. सेना 11 की ओर से मनीष सोनकर ने 4 और उन्नाव के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने 2 विकेट चटकाए.

सेना 11 का जवाब: कप्तान शब्बरुल हसन और पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने खेली मैच जिताऊ पारी

96 रन के टारगेट को चेज़ करने उतरे सेना 11 के सलामी बल्लेबाजों ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से मैच एकतरफा कर दिया. कप्तान ब्रिगेडियर शब्बरुल हसन और पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की पार्टनरशिप की. अखिल कुमार ने शानदार अंदाज़ में 37 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल था — वो भी शानदार Lofted Cover Drive पर.

एक ओवर में फेंकी गईं 7 गेंदें

मैच के 8वें ओवर में गेंदबाजी करने आए नवाब ने 2 नो-बॉल और 1 वाइड बॉल समेत 10 गेंदें फेंकीं, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इस ओवर में अंपायर की चूक के कारण 7 लीगल डिलीवरी फेंकी गईं — यानी एक ओवर में एक एक्स्ट्रा बॉल!

ये वही गलती है जो इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स के ओवर में भी देखने को मिली थी. क्रिकेट में एक ओवर 6 गेंदों का होता है, लेकिन इन दोनों मौकों पर अंपायर की चूक से 7 गेंदें फेंकी गईं.

जब क्रिकेट का मैदान बना फुटबॉल ग्राउंड

बारिश के दौरान सिर्फ मैदान ही नहीं, सेना 11 के खिलाड़ियों का मूड भी मस्त था. मैच रुका था, लेकिन खिलाड़ी नहीं. सेना 11 के कुछ खिलाड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए फुटबॉल खेलने लगे. उनके साथ मैदान में उतरीं सीडीओ दीक्षा जैन, जिन्होंने बारिश के बीच शानदार फुटबॉल स्किल्स दिखाईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *