Advertisement

Chhapra : जबर्दस्ती नाच, शोषण और अब जेल की हवा!

छपरा : सारण जिले में मानव तस्करी और देह व्यापार के खिलाफ चल रहे “ऑपरेशन नया सवेरा” में पुलिस को फिर बड़ी सफलता मिली. एसएसपी सारण के निर्देश पर महिला थाना, सहाजितपुर थाना और बनियापुर थाना की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 9 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया. इनमें पश्चिम बंगाल की 4, नेपाल की 2, उत्तर प्रदेश की 1 और बिहार की 2 लड़कियां शामिल हैं.

Lakhisarai : लोन नहीं फँद! जानिए कैसे बचें साइबर फ्रॉड से!

पुलिस ने मौके से 2 महिला संचालिका और उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया. इन पर जबरन आर्केस्ट्रा में काम करवाने, प्रताड़ित करने और देह व्यापार में धकेलने का आरोप है. महिला थाना में कांड संख्या 68/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है.

Munger : जब बारिश बनी तबाही… मुंगेर में विकास बह गया!

गिरफ्तार आरोपियों में एक की पहचान रौशन कुमार कर्ण के रूप में हुई है. वह सहाजितपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दो महिला संचालिकाएं भी इस गिरोह में सक्रिय पाई गईं.

Chhapra : सोना, चांदी, हीरे, बुलेट… गांजा से बना काला साम्राज्य

एसएसपी सारण की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मई 2024 से अब तक “ऑपरेशन नया सवेरा” के तहत 203 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया. 25 मामले दर्ज हुए. 72 आरोपियों को जेल भेजा गया. फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

Rail News : लखीसराय स्टेशन का नया लुक देख दंग रह जाएंगे, वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ विस्तार!

इस अभियान में पुलिस के साथ कई सामाजिक संगठन भी जुड़े. मिशन मुक्ति फाउंडेशन, रेस्क्यू फाउंडेशन नई दिल्ली, नारायणी सेवा संस्थान सारण और रिस्क एंड रिलीफ फाउंडेशन पश्चिम बंगाल के सदस्य भी शामिल रहे.

Jamui : ये तो अल्लाह मियां की देन है…सुनिए नगर परिषद अध्यक्ष का बेतुका बयान!

टीम का नेतृत्व महिला थाना अध्यक्ष, बनियापुर और सहाजितपुर थानों के पुलिस पदाधिकारियों ने किया.

Patna : 65 लाख मतदाता लापता? बिहार में वोटर लिस्ट पर बवाल, पूर्व IAS भी सूची से बाहर!

एसएसपी सारण ने कहा कि नाबालिग लड़कियों के भविष्य से खेलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. ऑपरेशन को और प्रभावी बनाकर जिले को मानव तस्करी से मुक्त करना लक्ष्य है.

छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *