जमुई : जमुई पुलिस ने एक बार फिर जनसेवा और पारदर्शी पुलिसिंग का उदाहरण पेश किया है.ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 23 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को वापस कर दिया.इन मोबाइल की कुल कीमत लगभग ₹3.45 लाख आँकी गई है.
Jamui : विकास के ढोल, पर अन्नदाता की पत्नी को न मिला स्ट्रेचर!
सोमवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी विश्वजीत दयाल ने व्यक्तिगत रूप से मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे.उन्होंने बताया कि जिला आसूचना इकाई की टीम ने उनके निर्देश पर मोबाइल को ट्रैक कर बरामद किया.
Bagha : खाद की जगह लाठी… यही है बिहार सरकार की नीति?
एसपी ने कहा कि बरामद मोबाइल अधिकतर उन लोगों के हैं जो छोटे-मोटे काम कर अपनी आजीविका चलाते हैं.मोबाइल उनके लिए केवल संचार का साधन नहीं, बल्कि रोज़गार का अहम हिस्सा है.इसके खो जाने से वे आर्थिक और मानसिक दोनों तरह की पीड़ा से गुजर रहे थे.
Patna : आर-पार की लड़ाई, बिना STET के भर्ती अधूरी!
उन्होंने आगे बताया कि जिले में जन-संवेदनशील पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऑपरेशन मुस्कान की शुरुआत की गई थी.इस अभियान के तहत अब तक कुल 141 मोबाइल फोन (लगभग ₹23 लाख मूल्य) उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए जा चुके हैं.
Gopalganj : दारोगा की पोस्टिंग की फर्जी सिफारिश, पुलिस में हड़कंप!
एसपी दयाल ने कहा – “ऑपरेशन मुस्कान का उद्देश्य सिर्फ मोबाइल बरामद करना नहीं है, बल्कि जनता का विश्वास कायम करना और उन्हें न्याय व राहत दिलाना भी है.यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.”
Ara : अब खत्म हुआ भोजपुर का खौफ! AK-47 की गूंज से राहत!
मोबाइल की वापसी पर लाभार्थियों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रयास से उनकी समस्या का समाधान हुआ है और पुलिस के प्रति भरोसा भी मजबूत हुआ है.
Politics : मंदिर से वोटर अधिकार की शुरुआत – राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा!
बरामद मोबाइल जमुई, लक्ष्मीपुर, गिद्धौर, खैरा, झाझा, चकाई, मलयपुर और मोहनपुर थाना क्षेत्रों से संबंधित मामलों से जुड़े थे.इस मौके पर प्रियांशु कुमार, नितेश कुमार, नवीन कुमार शर्मा, वकील यादव, राजकुमार रजक, सुजित कुमार, संतोष कुमार, सत्यदेव राय, भावना शर्मा, पंकज कुमार, प्रमोद मिश्रा, विकास कुमार, बिजली देवी, मो. अहमद, सिवेंदु कुमार, प्रेम प्रकाश समेत अन्य लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल लौटाया गया.
विवेक कुमार – जमुई
Leave a Reply