पटना : पटना में उत्तर प्रदेश के तर्ज पर लागू “योगी मॉडल” का असर दिख रहा है. रविवार की रात पटना पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत कुख्यात अपराधी विजय साहनी को घायल कर दिया. यह घटना बिस्कोमान कॉलोनी के पास हुई, जहां पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई.
Crime : मासूम की बहादुरी… और सरकार की नाकामी!
पटना के सीनियर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि विजय साहनी को राम कृष्णा नगर थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान अपराधी ने बिस्कोमान गोलंबर के आसपास हथियार छुपाने की बात कबूली.
Muzaffarpur : मासूमों के लिए खामोश आंसू… गांव में शोक!
जैसे ही पुलिस ने हथियार निकालने का प्रयास किया, साहनी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधी को पैर में दो गोली मार दी.घायल विजय साहनी का इलाज फिलहाल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
Samstipur : करंट ने छीनी तीन जानें, गांव में मातम छाया!
एसपी ने बताया कि विजय साहनी के खिलाफ 20 से अधिक मामले दर्ज हैं और वह इलाके में काफी समय से सक्रिय था. ऑपरेशन लंगड़ा पुलिस की कार्रवाई और अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख का प्रतीक माना जा रहा है.
Crime : न्याय या बर्बरता? चोर को पेड़ में बांधकर दी गई सजा!
इस मुठभेड़ के बाद इलाके में शांति बहाल करने और जनता में सुरक्षा की भावना जगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
Leave a Reply