Advertisement

Rail News : लखीसराय स्टेशन का नया लुक देख दंग रह जाएंगे, वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ विस्तार!

लखीसराय / भागलपुर :
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लखीसराय और सुलतानगंज रेलवे स्टेशनों का शनिवार को DRM ने औचक निरीक्षण किया. पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर डिवीजन के DRM ने लखीसराय स्टेशन पर निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई. अधिकारियों को तय समय में काम पूरा करने का निर्देश दिया.

Munger : जब बारिश बनी तबाही… मुंगेर में विकास बह गया!

लखीसराय स्टेशन के विकास के लिए रेलवे बजट से 3.98 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं. इस राशि से वेटिंग हॉल का विस्तार, स्वच्छ शौचालय, बैठने की बेहतर व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम, रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है. DRM ने कहा कि यह स्टेशन गयाजी–हावड़ा और दिल्ली–हावड़ा मेन लाइन पर स्थित है. पास में किऊल जंक्शन है, जिससे देशभर की ट्रेनों की कनेक्टिविटी मिलती है. इसलिए इसका आधुनिकीकरण जरूरी है.

Jamui : ये तो अल्लाह मियां की देन है…सुनिए नगर परिषद अध्यक्ष का बेतुका बयान!

सुलतानगंज स्टेशन का निरीक्षण मालदा डिवीजन के DRM मनीष गुप्ता ने किया. उन्होंने श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए तैयारियों का जायजा लिया. DRM ने बताया कि स्टेशन पर तीसरा प्रवेश द्वार बनाया जाएगा. वेटिंग हॉल, पेयजल, शौचालय, सफाई और सुरक्षा की सुविधाएं मेला खत्म होने तक बनी रहेंगी.

Politics : धर्म का सहारा, सत्ता की चाह?

भीड़ नियंत्रण के लिए स्टेशन परिसर का विस्तार किया जाएगा. इसके लिए बिहार सरकार की जमीन पर प्रस्ताव भेजा गया है. भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार जमालपुर तक किया गया है. इस ट्रेन का सुलतानगंज में ठहराव शुरू करने का प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा जाएगा.

Lakhisarai : 20% बच्चों में दृष्टि दोष, अभिभावकों के लिए बड़ी चेतावनी!

DRM ने कहा कि भविष्य में मेला की भीड़ को देखते हुए पहले से तैयारी की जा रही है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. रेलवे अब सुविधा, स्वच्छता और सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है.

लखीसराय से कृष्णदेव कुमार यादव – भागलपुर से डब्ल्यू कुमार की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *