पटना : बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. तेजस्वी यादव पर दो वोटर ID रखने के आरोपों को लेकर बिहार एनडीए ने आज एक संयुक्त प्रेस वार्ता कर उन पर जोरदार हमला बोला. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस संवाददाता सम्मेलन में एनडीए के तमाम प्रमुख घटक दलों के प्रवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि तेजस्वी यादव लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर रहे हैं, और यह मामला केवल गलती नहीं बल्कि सुनियोजित राजनीतिक फरेब का संकेत देता है.
Bihar Election 2025 : तेजस्वी के पास दो वोटर कार्ड?
प्रेस वार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, लोजपा (रामविलास) के राजेश भट्ट, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के श्याम सुंदर, आरएलएम के प्रवक्ता नितिन भारती, और भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल मौजूद रहे.
Bihar : नाचते-गाते जा रहे थे कांवरिए… पलभर में उजड़ गया पूरा कारवां!
प्रवक्ताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को ‘शुंभ’ और ‘निशुंभ’ करार देते हुए कहा कि दोनों नेता देश की संवैधानिक संस्थाओं को अपमानित कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने जानबूझकर मतदाता सूची में नाम न होने का झूठा दावा किया और फिर एक संदिग्ध ई-ईपिक नंबर दिखाकर भ्रम फैलाया.
Bihar Election 2025: तेजस्वी की राखी पॉलिटिक्स: क्या बहनों की भीड़ सिर्फ स्नेह थी या वोट बैंक?
एनडीए नेताओं ने सवाल उठाया कि तेजस्वी यादव के पास दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र कैसे हैं? यह स्पष्ट रूप से संविधान और निर्वाचन कानून का उल्लंघन है. उनका कहना है कि यदि कोई व्यक्ति दो वोटर कार्ड रखता है तो यह गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और इसके लिए एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए.
Bihar Election 2025 : बगैर मुकेश सहनी की नाव के पार नहीं पाएंगे NDA!
प्रवक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव के दोनों वोटर कार्ड में अलग-अलग पते दर्ज हैं, जिससे यह संदेह और गहरा हो जाता है. उन्होंने चुनाव आयोग से तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की.
Politics : शिलान्यास से पहले सियासत तेज, गिरिराज सिंह के विवादित बयान पर घमासान!
प्रवक्ताओं ने यह तंज भी कसा कि “जिन्हें अपनी पहचान पर भरोसा नहीं, वे जनता का नेतृत्व कैसे करेंगे?” उन्होंने तेजस्वी पर पुराने सात घोटालों की याद दिलाते हुए कहा कि यह उनका आठवां झूठ और घोटाला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सजायाफ्ता लालू यादव की परंपराओं को ही आगे बढ़ा रहे हैं.
Politics : बाप-बेटे दोनों JDU में – क्या महागठबंधन की नींव हिलने लगी है?
एनडीए प्रवक्ताओं ने दावा किया कि इंडी गठबंधन के नेता अब सिर्फ संस्थाओं को अपमानित नहीं कर रहे, बल्कि धमकियों और भ्रम फैलाकर देश में अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान को भी याद दिलाया जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर “बम” गिराने की बात की थी और व्यंग्य किया कि “तेजस्वी ने तो बिना तारीख बताए ही बम गिरा दिया.”
Analysis: सिवान किस करवट बैठेगा, कब, कौन और क्यों भारी?
अंत में एनडीए नेताओं ने कहा कि राजद भले ही तेजस्वी जैसे नेतृत्व को स्वीकार कर ले, लेकिन बिहार की जनता कभी ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने जनता से अपील की कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए ऐसे नेताओं को नकारना जरूरी है.

लेखक परिचय: रंजीत कुमार सम्राट सहारा समय (डिजिटल) के बिहार हेड हैं. 20 साल से बिहार के हर जिले की सियासत पर गहरी नज़र रखते हैं. पिछले दो दशक से बिहार की हर खबर को अलग नजरिये से पाठक को समझाते रहे हैं.
Leave a Reply