नवादा : नवादा जिले में कांग्रेस और महागठबंधन के नेताओं की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. 19 अगस्त को हिसुआ के विश्व शांति चौक पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के पोस्टरों को लेकर भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच तीखी बहस और टकराव हुआ.
Politics : बैलवा… तेजप्रताप यादव का विवादित बयान!
इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई. मामले को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. इस घटना के बाद भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह को हिरासत में लिया गया.
Politics : 18 साल बाद अर्चना भट्ट ने भाजपा को अलविदा कहा!
अगले दिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक महागठबंधन का झंडा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर चलते दिखे. वीडियो में कुछ लोग पोस्टर को फाड़ने और जलाने की बातें भी कर रहे थे. यह वीडियो नवादा के सियासी माहौल को और गरमाने वाला साबित हुआ.
Politics : सड़कों पर जनता और स्टंट, तेज प्रताप यादव का चुनावी रोड शो!
भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने इस घटना की कड़ी निंदा की. उनका कहना है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा से नवादा का राजनीतिक माहौल खराब हुआ है. उन्होंने इसे महागठबंधन की “गुंडागर्दी” बताया और कहा कि पोस्टर को नुकसान पहुंचाना लोकतंत्र के मूल्यों का अपमान है.
Politics : क्या वाकई राहुल से डर गई है मोदी सरकार?
वहीं, कांग्रेस और महागठबंधन का कहना है कि यह यात्रा मतदाताओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित की गई थी. हालांकि पोस्टर विवाद और वायरल वीडियो ने इलाके में तनाव को और बढ़ा दिया है.
Gaya : जनता को गुमराह करने निकली यात्रा… डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी को बताया गुंडा!
यह घटना नवादा में बढ़ते राजनीतिक तनाव और चुनावी सियासत में हिंसा के संकेत देती है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने जनता और दलों के बीच बहस और बढ़ा दी है.

रंजीत सम्राट, चैनल हेड, सहारा समय बिहार
Leave a Reply