Advertisement

Rohtas : कैटी बॉस और कैटिया देवी के बेटे ‘कैट कुमार’ की अजीब कहानी!

रोहतास : बिहार के रोहतास जिले में प्रशासन को एक अजीबोगरीब आवेदन ने हैरान कर दिया. नासरीगंज प्रखंड में ऑनलाइन आवासीय प्रमाणपत्र के लिए आए आवेदन में आवेदक का नाम कैट कुमार, पिता का नाम कैटी बॉस और माता का नाम कैटिया देवी दर्ज किया गया है. आवेदन में पंचायत का नाम अतमीगंज बताया गया.

Motihari : सुशासन में पुलिस की गुंडागर्दी, महिला से शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद!

यह मामला सामने आते ही प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गई. रोहतास की जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश पर नासरीगंज के राजस्व कर्मी कौशल पटेल ने नासरीगंज थाना में मामला दर्ज कराया. आरोप है कि इस तरह के आवेदन सरकारी कार्य में बाधा डालते हैं और यह गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है.

Politics : पाकिस्तान पर भरोसा, सेना पर नहीं?

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जमा किया गया था. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह काम किसी ने मजाक में किया, लापरवाही से हुआ, या इसके पीछे कोई अन्य मंशा है.

Lakhisarai : वाटर में जंग… और जीत लाल इंटरनेशनल के नाम!

गौरतलब है कि इससे पहले भी बिहार के कई जिलों में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. कभी कुत्ते के नाम से, तो कभी ट्रैक्टर के नाम से आवासीय प्रमाणपत्र के आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज किए जा चुके हैं. इन मामलों ने न केवल प्रशासन को परेशान किया बल्कि डिजिटल व्यवस्था की गंभीरता पर भी सवाल खड़े किए.

Saharsa : 25 हज़ार का इनामी… अब जेल की सलाखों के पीछे!

प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि इस तरह की हरकतें न केवल समय और संसाधनों की बर्बादी करती हैं बल्कि असली आवेदकों के काम में भी देरी कराती हैं. साथ ही, यह सरकारी रिकॉर्ड की विश्वसनीयता को भी प्रभावित करती हैं.

Politics : डिप्टी CM का डबल वोटर कांड?

फिलहाल पुलिस आवेदनकर्ता की पहचान और उसकी मंशा का पता लगाने में जुटी है. प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि डिजिटल पोर्टल का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रोहतास से मिथलेश कुमार की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *