Advertisement

Muzaffarpur : खाते में आए 1.13 लाख करोड़ – फिर जो हुआ…

मुजफ्फरपुर: बिहार में अजब-गजब घटनाओं की कोई कमी नहीं है. ताज़ा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मड़वन प्रखंड के झखड़ा शेख पंचायत से सामने आया है, जहां एक गेटकीपर के बैंक खाते में अचानक 1.13 लाख करोड़ रुपये आ गए. रकम देखकर गेटकीपर के होश उड़ गए, लेकिन खुशियां ज्यादा देर टिक नहीं पाईं.

Bihar : धार्मिक मंच पर नज़ारा… सवाल उठे – बिहार कौन चला रहा?

गांव के रहने वाले झुम्मन कुमार यादव चेन्नई के एक होटल में गेटकीपर का काम करते हैं. छुट्टियों में जब वह घर आए हुए थे, तो 2 अगस्त को मोबाइल रिचार्ज करने के बाद उन्हें एक मैसेज मिला. मैसेज में उनके बैंक खाते में 37 अंकों की राशि दिख रही थी, जो करीब 1.13 लाख करोड़ रुपये थी.

Sheikhpura : वोटर लिस्ट का भूतिया मामला!

झुम्मन ने इस अप्रत्याशित रकम को देखकर पहले तो यकीन नहीं किया, लेकिन बैंक बैलेंस बार-बार देखने पर भी रकम वही दिख रही थी. उन्होंने दोस्तों और परिवार वालों को इसकी जानकारी दी और महंगा मोबाइल खरीदने का मन बनाया.

Jahanabad : क्या यही हैं भ्रष्टाचार का नया चेहरा?

हालांकि, अगले ही दिन उनका खाता फ्रीज कर दिया गया. इसके बाद बैलेंस कम हो गया और खाते से 100 रुपये भी कट गए. इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई और साइबर सेल भी सक्रिय हो गया.

Bihar : अब ट्रांसफर नहीं बनेगा सिरदर्द!

झुम्मन ने बताया कि न तो उन्हें इस रकम का कोई स्रोत पता है और न ही उन्होंने इतनी राशि की उम्मीद की थी. पहले उनके खाते में सिर्फ दो हजार रुपये थे, जिनमें से उन्होंने 349 रुपये का मोबाइल रिचार्ज किया था.

Aurangabad : जिसने FIR दर्ज कराई… वही निकला असली कातिल!

फिलहाल, बैंक और साइबर सेल इस मामले की जांच में जुटी है.

मुजफ्फरपुर से आनंद सागर की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *