मुंगेर.
भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी के बाद एक चोर ट्रेन के गेट पर लटक गया. घटना बरियारपुर रेलवे स्टेशन के पास की है. ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री की जेब से मोबाइल निकालते वक्त चोर रंगेहाथ पकड़ा गया. यात्रियों ने उसकी जमकर पिटाई की. जान बचाने के लिए वह चलती ट्रेन के गेट पर लटक गया.
ट्रेन की रफ्तार तेज थी. चोर कूदने की हिम्मत नहीं कर पाया. करीब ढाई मिनट तक वह गेट पर लटका रहा. इस दौरान यात्रियों ने उसे ऊपर खींचने की कोशिश की. लेकिन चोर ने पैर खींचने की धमकी दी. डर के कारण कोई उसे ऊपर नहीं खींच पाया. लोग दरवाजे के पास खड़े होकर उसे गालियां देते रहे. उसे उकसाते रहे कि ऊपर आ जाए.
वीडियो में दिखता है कि ट्रेन की रफ्तार कम होते ही चोर छलांग लगा देता है. इसके साथ ही वीडियो खत्म हो जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Leave a Reply