मुंगेर : गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. खतरे के निशान से 32 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. इससे तटवर्ती इलाकों में बाढ़ तेजी से फैल रही है. कई गांवों में पानी घुस चुका है. लोग ऊंचे स्थानों पर जा चुके हैं. कई लोग आश्रय स्थलों में रह रहे हैं.
Bihar : धार्मिक मंच पर नज़ारा… सवाल उठे – बिहार कौन चला रहा?
सदर प्रखंड के कुतलुपुर, जाफरनगर, टिकारामपुर, मोहली, तारापुर दियारा और नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत के गांवों में पानी घुस चुका है. धरहरा प्रखंड के शिवकुंड, हेमजापुर और बाहाचोकी पंचायत प्रभावित हैं. बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार, झौवाबहियार, कल्याण टोला और निरपुर पंचायत में भी बाढ़ का असर है. जमालपुर प्रखंड के सिंघिया, परहम और इंदरुख पंचायत प्रभावित हैं. खड़गपुर प्रखंड के तेलियाडीह और अग्रहण पंचायत में भी पानी घुसा है.
Aurangabad : जिसने FIR दर्ज कराई… वही निकला असली कातिल!
गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पीकर ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक और अन्य अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. लखीसराय जिले के अमरपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में बने आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. यहां सदर प्रखंड के कुतलुपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक के करीब 400 बाढ़ पीड़ित रह रहे हैं.
Jahanabad : क्या यही हैं भ्रष्टाचार का नया चेहरा?
जिलाधिकारी ने पीड़ितों से बातचीत की. पॉलीथिन सीट का वितरण किया. पीड़ितों ने बताया कि दो समय खाना मिल रहा है, लेकिन बच्चे सुबह भूख से परेशान रहते हैं. इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्चों को सुबह नाश्ता दिया जाए. इसके बाद उन्होंने खाना चखा और कहा कि खाना अच्छा बना है. आश्रय स्थल में रह रहे लोगों ने बताया कि व्यवस्था अच्छी है. खाने-पीने का अच्छा इंतजाम है.
Sheikhpura : वोटर लिस्ट का भूतिया मामला!
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के पांच प्रखंडों की सात पंचायतों के 30 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. 11 जगहों पर सामुदायिक किचन शुरू किए गए हैं. 38 स्थानों पर आश्रय स्थल बनाए गए हैं. पॉलीथिन सीट का वितरण किया जा रहा है. 24 घंटे हेल्पलाइन काम कर रही है. शिकायतें अंचलाधिकारी के माध्यम से दूर की जा रही हैं. गंगा पार दियारा इलाके की पांच पंचायतों में सामूहिक किचन चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सामुदायिक किचन में गुणवत्तापूर्ण खाना दिया जा रहा है.
Chhapra : गांव की बेटियों के लिए 15 करोड़ की सौगात!
इधर, शक्तिपीठ मां चंडिका मंदिर में बाढ़ का पानी घुस गया है. मंदिर का गर्भगृह बंद कर दिया गया है. पूरा मंदिर बंद है. श्रद्धालु मुख्य गेट से पूजा कर रहे हैं. नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में भी पानी घुस चुका है. शहर के बड़े नाले भर गए हैं. कई घरों में पानी घुसने से लोग परेशान हैं.
मुंगेर से मिथुन कुमार की रिपोर्ट …
Leave a Reply