मोकामा : राज्य में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब धर्म और भावना से जुड़ी बातों को लेकर भी खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है. ताजा मामला मोकामा बाईपास स्थित एक होटल का है, जहां सावन माह में चिकन परोसने से इनकार करने पर गुंडों ने तांडव मचा दिया.
10 से 12 की संख्या में लाठी-डंडे और पिस्तौल से लैस बदमाश होटल में घुस आए और तोड़फोड़ शुरू कर दी. उन्होंने होटल के मालिक और तीन कर्मचारियों को बेरहमी से पीटा. यही नहीं, बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर होटल मालिक से सोने की चेन और 20 हजार रुपये नगद भी लूट लिए.
यह पूरी घटना मोकामा फोरलेन पर स्थित एक होटल में घटित हुई, जो अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार, एक महीने में दूसरी बार होटल पर हुआ हमला है. इस वारदात के बाद इलाके के होटल व्यवसायियों में जबरदस्त दहशत फैल गई है.
घटना की सूचना मिलते ही घोसवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, हमला योजनाबद्ध तरीके से किया गया और हमलावरों की पहचान की जा रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सावन महीने में नॉनवेज न खाने की धार्मिक मान्यताओं को लेकर अक्सर बहस होती रही है, लेकिन इस तरह हिंसा और लूट की घटना ने लोगों को हिला दिया है.
व्यवसायियों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है और इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
मोकामा से विकास कुमार की रिपोर्ट…
Leave a Reply