मुंगेर : बीजेपी विधायक प्रणव कुमार यादव की बोट का फ्यूल गंगा नदी की बीच धार में खत्म हो गया. इसके बाद वे रात के अंधेरे में करीब एक घंटे तक तेज बहाव में बहते रहे. बोट करीब 1 किलोमीटर दूर कष्टहरणी घाट के पास पहुंची. वहां किनारे आते ही विधायक ने कूदकर जान बचाई.
Muzaffarpur : जेल की ऊंची दीवारों के बीच गूंजा भाई-बहन का प्यार!
विधायक शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित सदर प्रखंड के कुतलुपुर और जाफर नगर पंचायत के दियारा इलाके में निरीक्षण करने पहुंचे थे. मोटर बोट से दौरा कर रहे थे. इसी दौरान बोट का इंजन फेल हो गया. दूसरी बोट मंगवाकर दौरा जारी रखा. देर शाम सीताचरण गांव से लौटते समय बोट का फ्यूल खत्म हो गया.
Chhapra : बाढ़ में इंसानियत की आखिरी विदाई भी सड़कों पर!
गंगा की तेज धार में SDRF की टीम ने बोट की दिशा बदलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. बोट बहती हुई करीब 1 किलोमीटर दूर पहुंची. वहां किनारे आते ही विधायक ने कूदकर जान बचाई. इसके बाद राहत की सांस ली.
Begusarai : नाव से गांव-गांव पहुंचे मंत्री!
विधायक ने बताया, ‘निरीक्षण के लिए पुरानी बोट दी गई थी. गंगा में बोट 10 बार खराब हुई. हम सीताचरण के एक टापू पर रुके. बोट बार-बार बंद हो रही थी. फ्यूल खत्म हो गया था. गांव से 17 लीटर फ्यूल मंगवाकर डलवाया. फिर आगे बढ़े. लौटते समय तेज धार में बोट बंद हो गई. SDRF का जवान नीचे कूदा. रस्सी पकड़कर नाव को किनारे लगाया. अगर वह रस्सी नहीं पकड़ता तो कुछ भी हो सकता था.’
Chhapra : ₹1 लाख इनामी का खौफ खत्म!
उन्होंने कहा, ‘पता नहीं हम कहां तक बह जाते. लहरें इतनी तेज थीं कि दिल दहल गया. भगवान ने ही बचाया. मैंने SDM और डीएम से शिकायत की है.’
Kaimur : राखी पर बहन का सुना हो गया आंगन!
मुंगेर की 18 पंचायतों में गंगा का पानी घुस चुका है. विधायक ने बताया, इन इलाकों में लोग परेशान हैं. जिला प्रशासन राहत पहुंचा रहा है. कई जगह कैंप और किचन चल रहे हैं. नाव की व्यवस्था की गई है.
Politics : तेजस्वी की अपील – मेरे नाम की भी बांधे राखी!
विधायक ने जनता से अपील की है कि बाढ़ क्षेत्र में जाने से बचें. संयम से रहें. किसी भी परेशानी में संपर्क करें. हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘मां गंगा से प्रार्थना है कि रौद्र रूप छोड़कर सामान्य हो जाएं.’
मुंगेर से मिथुन कुमार की रिपोर्ट …
Leave a Reply