मथुरा: श्री कृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान ने इस वर्ष 10 अगस्त 2025 को होने वाले 5252वें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की विस्तृत तैयारियों की घोषणा कर दी है. संस्थान के सचिव श्री कपिल शर्मा ने बताया कि इस बार जन्मोत्सव को “विशिष्ट-भव्य” बनाने के लिए कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
Kushinagar: कब्र से गायब शव ने ही कुछ यूं किया बड़ा ‘खुलासा’
कासगंज: सो गई पुलिस फरार हुआ अफराधी
इस जन्मोत्सव में सजावट और पोशाक पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. गर्भ-गृह को रजत (चांदी) से सजाया जाएगा और ठाकुरजी सिंदूर पुष्प-बंगले में विराजेंगे. वे ‘मेघधनु’ नामक एक विशेष पोशाक धारण करेंगे, जो आयोजन की शोभा बढ़ाएगी.
जन्मोत्सव का सबसे आकर्षक हिस्सा अभिषेक होगा. इस वर्ष, ठाकुरजी का पहला अभिषेक स्वर्ण मण्डित रजत कामधेनु स्वरूप की दिव्य गौ प्रतिमा द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा, रजत-सुप में विराजमान चल श्रीविग्रह अभिषेक स्थल पर पधारेंगे और रजत-कमल पुष्प में श्रीकृष्ण का प्राकट्य होगा.
इस पावन अवसर पर सनातन मूल्यों की रक्षा के लिए संकल्प भी लिया जाएगा. भक्तों की सुविधा के लिए दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई है. भक्तगण 10 अगस्त को प्रातः 5:30 बजे से लेकर रात्रि 1:30 बजे तक लगातार दर्शन कर सकेंगे.
शर्मा ने यह भी बताया कि 15 अगस्त को सायंकाल 6:00 बजे एक भव्य पोशाक अर्पण-दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी तैयारियां और व्यवस्थाएं शास्त्रोक्त मर्यादाओं के अनुसार की जा रही हैं, ताकि यह आयोजन सुचारू और सफल रहे.
यह जन्मोत्सव न केवल मथुरा बल्कि पूरे देश के कृष्ण भक्तों के लिए आस्था और श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है.
Leave a Reply