Advertisement

मथुरा: दो मंजिला मकान ढहने से भाई-बहन की मौत, पांच घायल

मथुरा: कोसीकलां के मुहल्ला निकासा चौराहे पर सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया . करीब 7:30 बजे हाजी मंगा वाली पुरानी दो मंजिला इमारत अचानक भरभराकर ढह गई . मलबे में दबकर दो मासूम भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए . हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई .

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना तेज था कि आसपास के घरों की दीवारें तक हिल गईं . इमारत में नीचे के हिस्से में सहजाद, उनकी पत्नी तेजीवारा, 12 वर्षीय पुत्र आहिल और 6 वर्षीय पुत्री माहिरा रहते थे, जबकि ऊपरी मंजिल पर साबिर उर्फ पव्वा, उनकी पत्नी गुड्डी और भाई इमरान का परिवार रहता था . अचानक हुई ढहान से सभी लोग मलबे में दब गए .

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की भव्य तैयारियां, ‘विशिष्ट-भव्य’ होगा आयोजन

तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और तुरंत पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी . पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे तक संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को बाहर निकाला . घायलों को तत्काल कोसीकलां सीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने आहिल और माहिरा को मृत घोषित कर दिया .

कासगंज: सो गई पुलिस फरार हुआ अफराधी

अस्पताल में सहजाद और गुड्डी की हालत नाजुक बताई जा रही है . अन्य घायलों का इलाज जारी है . हादसे के बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जर्जर भवन को पूरी तरह से गिरवाने का आदेश दिया, ताकि आगे किसी भी तरह का खतरा न रहे .

एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि मलबे में दबे सभी लोगों को समय रहते निकाल लिया गया, लेकिन दो मासूमों की जान नहीं बच सकी . पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं .

मथुरा से हेमंत शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *