भागलपुर : सुलतानगंज की पवित्र धरती पर जब मनोज तिवारी ने गंगाजल उठाया, तो सिर्फ भक्ति नहीं, सत्ता की मुराद भी साथ थी. कंधे पर कांवड़, होठों पर बाबा का नाम… लेकिन दिल में बिहार में NDA सरकार की फिर से वापसी की ख्वाहिश. सवाल अब ये है —
क्या बाबा की नगरी भी अब चुनावी अखाड़ा बन गई है?
क्या धर्मस्थलों से ही तय होंगे राजनीति के रास्ते?
Hajipur : हर दिन हत्याएं, लूट, डर… क्या यही है सुशासन?
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम से कांवड़ यात्रा शुरू की. उन्होंने गंगाजल भरकर 105 किलोमीटर की पदयात्रा बाबा बैधनाथ धाम, देवघर तक करने का संकल्प लिया.
मनोज तिवारी ने बताया कि वे तीस साल बाद दोबारा कांवड़ यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ ने ही उन्हें भोजपुरी सुपरस्टार और फिर सांसद बनाया. अब वे देश और बिहार के कल्याण के लिए बाबा से प्रार्थना करने जा रहे हैं.
Politics : कैग ने जताई चिंता, कांग्रेस ने मांगा जवाब!
उन्होंने बताया कि इस यात्रा में तीन विशेष मुद्दों को लेकर बाबा से कामना करेंगे. इनमें बिहार में फिर से एनडीए सरकार की वापसी की भावना भी शामिल है.
सुलतानगंज श्रावणी मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित किए जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि यह मांग उचित और जरूरी है. इसके लिए वे प्रयास करेंगे.
Bihar Election : INDIA गठबंधन तैयार… जनता के बीच जाएगी पूरी टीम!
राजद विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव के वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा कि जांच होनी चाहिए और कार्रवाई भी. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है.
यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही.उनके साथ दर्जनों कांवरिया और समर्थक भी मौजूद रहे.
भागलपुर से डबलू कुमार की रिपोर्ट…
Leave a Reply