लखीसराय : खेल भवन में बुधवार को डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर मीट 2025 की शुरुआत हुई. दो दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में राज्य के 23 जिलों से आए सैकड़ों खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. खिलाड़ी पांच खेलों में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. उद्घाटन जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की और शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएवी के प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार ने की.
Bhagalpur : बाढ़ की लहरें भी नहीं रोक सकीं प्यार की बारात!
बालक अंडर-14 कबड्डी मुकाबले में लखीसराय ने खगड़िया को 13 अंकों से हराया. लखीसराय ने 68 अंक बनाए. खगड़िया 55 अंकों पर सिमट गया. रेफरी शुभम कुमार और आयुष कुमार ने विजेता घोषित किया. स्कोरिंग अमन कुमार और उदयकांत यादव ने की.
Lakhisarai : सत्ता के साए में रंगदारी? FIR से विधायक समर्थक बेनकाब!
बालिका वर्ग में लखीसराय ने महेशखूट को 36 अंकों से हराया. लखीसराय ने 54 अंक जुटाए. महेशखूट की टीम 18 अंक ही बना सकी. रेफरी आशिका शांडिल्य और अंजली कुमारी ने मुकाबला संचालित किया.
बॉक्सिंग में लखीसराय के आशुतोष ने गोल्ड मेडल जीता. चेस में डीएवी पूर्णिया ने बेगूसराय को हराकर फाइनल अपने नाम किया.
Samstipur : बोगी में बना पर्दा, दर्द में बनी उम्मीद — और गूंजी किलकारी!
गुरुवार को समापन समारोह होगा. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देंगे. आयोजकों ने खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन और खेल सामग्री की बेहतर व्यवस्था की है.
लखीसराय से कृष्णदेव कुमार रिपोर्ट …
Leave a Reply