Advertisement

Lakhisarai : मुफ़्त बिजली का संवाद… लेकिन हॉल में बच्चों की भीड़!

लोकेशन – लखीसराय I रिपोर्ट – कृष्णदेव प्रसाद यादव .

लखीसराय: शहर के टाउन हॉल में मंगलवार को विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को मुख्यमंत्री की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना और विद्युत व्यवस्था में सुधार के बारे में जागरूक करना था.

Muzaffarpur : इसी जेल में… 18 साल का वो वीर, हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गया — नाम था खुदीराम बोस!

हालांकि, कार्यक्रम में एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला — संवाद सुनने के लिए आम उपभोक्ताओं से ज्यादा संख्या में विज्ञान भवन स्थित मिडिल स्कूल के छात्र-छात्राएं पहुंचे.

Ara : हर संकट में सबसे आगे… जनता के रामबाबू सिंह!

कार्यक्रम का उद्घाटन सूबे की परिवहन मंत्री सह जिले की प्रभारी मंत्री शीला मंडल, जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में शीला मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुफ्त बिजली योजना, हर घर बिजली योजना और सुशासन नीति की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा, “यदि स्कूली बच्चों की जगह उनके माता-पिता यहां आते, तो संवाद का असर और अधिक होता।”

Politics :तेघड़ा की आवाज़, बिहार की नई पहचान – रीना कुमारी!

जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने उपस्थित लोगों से अपील की कि मुफ्त बिजली के साथ सोलर सिस्टम का भी उपयोग करें। उन्होंने कहा, “सौर ऊर्जा से 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी और प्रदूषण भी घटेगा।” उन्होंने लोगों को सौर ऊर्जा प्रणाली से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

कक्षा में गुरु, मंच पर वक्ता, समाज में योद्धा… ये हैं भोजपुर की आयरन लेडी डॉ.अर्चना कुमारी!

संवाद कार्यक्रम में लखीसराय विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित सौरभ, सहायक अभियंता निशांत कुमार, अरविंद कुमार, ओमप्रकाश, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह और नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान ने भी अपने विचार रखे।

Chhapra : निगरानी की सर्जिकल स्ट्राइक!

कार्यक्रम में बिजली बचत और योजनाओं की जानकारी देने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया। संवाद में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल थे, हालांकि आम उपभोक्ताओं की अपेक्षित उपस्थिति नहीं दिखी।

Ara : बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोग… और ये नेता बन गए देवदूत!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *