Advertisement

Kushinagar: कब्र से गायब शव ने ही कुछ यूं किया बड़ा ‘खुलासा’

कुशीनगर: ज़रा सोचिए. एक बच्ची, सिर्फ 10 साल की उम्र में मौत. मौत के बाद भी उसे चैन नहीं मिला. पहले दफनाया गया. फिर 3 दिन बाद उसकी कब्र खोदकर उसकी लाश गायब कर दी गई. लेकिन जब खुलासा हुआ. तो पुलिस भी दंग रह गई और पूरा गांव स्तब्ध. ये कोई आम मामला नहीं था. ये था अंधविश्वास का सबसे खौफनाक चेहरा.

Mathura : महिला अधिकारी के यौन शोषण के आरोप में उपायुक्त समेत सात अधिकारी सस्पेंड

कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के सहदौली में बीते 18 जुलाई को 10 साल की मासूम की लाश दफनाई गई . 21 जुलाई को लाश अचानक कब्र से गायब हो गई. गांव में हलचल मच गई कि आख़िर मासूम की लाश कहाँ गई?” पुलिस ने जब जांच की रफ्तार तेज की तो 16 दिन बाद जो सामने आया उसने रूह तक को हिला दिया. कब्र से बस 100 मीटर दूर सुनसान टावर की झाड़ियों में बच्ची की लाश मिली. उसके पास से एक बुर्का और एक साड़ी मिला. इन्हीं कपड़ों ने खोल दी तंत्र-मंत्र की वो खौफनाक परत जिसमें अपनों ने ही मासूम को फिर से ज़िंदा करने की ‘तमन्ना’ में उसे फिर से मार डाला.

पूर्वांचल : किसके साथ कौन एक्सपर्ट और आंकड़ों से समझिए

झाड़ियों में मिला शव

“गिरफ्तार किए गए लोगों में बच्ची की मां जुबैदा खातून, उसकी बहन सुबैदा, सुगनु खान और तबारक शामिल हैं. इन सबने मिलकर रात में शव को कब्र से निकाला और तंत्र क्रिया करने की कोशिश की. लेकिन पकड़े जाने के डर से शव को झाड़ियों में छोड़कर भाग गए.”

एक मां, जिसने खुद अपनी बेटी को दफनाया. वही मां उसे दोबारा ज़िंदा करने के लिए उसकी कब्र खोदकर, शव को निकालकर, उसे काले तंत्र के हवाले कर देती है. क्या ये सिर्फ अंधविश्वास था? या कुछ और…

चारों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सीओ राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक बच्ची की लाश कब्र से गायब है . केस दर्ज कर जांच शुरू की गई . अब चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है . मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है . वहीं, कब्र से बच्ची का शव निकाले जाने और अंधविश्वास के इस मामले ने इलाके में चर्चा गहरा दी है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *